IND vs ENG 2nd ODI Match Preview: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज (14 जुलाई) तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच लंदन के लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर शाम 5.30 बजे शुरू होगा. वनडे सीरीज का पहला मुकाबला जीत चुकी भारतीय टीम (Team India) इस मुकाबले को जीतकर सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल करना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड (England) के लिए यह मुकाबला करो या मरो की स्थिति वाला होगा. इंग्लैंड को हर हाल में यह मैच जीतना होगा.


सफेद गेंद से खेले जाने वाले क्रिकेट में टीम इंडिया इस वक्त गजब की लय में है. भारतीय टीम ने टी20 सीरीज में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बाद वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में भी एकतरफा अंदाज में जीत हासिल की थी. दूसरे मैच में भी भारतीय टीम की कोशिश अपनी इस लय को बरकरार रखने की होगी. इस मैच में भी विराट कोहली के प्लेइंग इलेवन में शामिल होने की संभावना कम है. संभव है कि भारतीय टीम इस मैच में भी अपनी पिछले मैच की प्लेइंग इलेवन के साथ ही उतरे. इंग्लिश टीम में जरूर कुछ बदलाव की संभावना हो सकती है.


अब तक टीम इंडिया ने लॉर्ड्स के मैदान पर कुल आठ वनडे मैच खेले हैं. इनमें से चार में उसे जीत मिली है, जबकि 3 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. 1 मैच टाई भी रहा है.


पिच और मौसम का हाल: लॉर्ड्स की पिच पर हमेशा हल्का उछाल रहता है. यहां इस बार हल्की हरी घास भी मौजूद है. ऐसे में गेंदबाजों को थोड़ी मदद मिलने की संभावना है. वैसे यह पिच बल्लेबाजी के लिए भी अच्छी मानी जाती रही है. टॉस जीतने वाली टीम यहां पहले गेंदबाजी चुनने का फैसला कर सकती है. लंदन में आज मौसम साफ रहेगा. धूप खिली रहेगी. तापमान करीब 27 डिग्री सेल्सियस तक रहेगा. 


संभावित प्लेइंग इलेवन:


भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, प्रसिद्ध कृष्णा और युजवेंद्र चहल.


इंग्लैंड: जेसन रॉय, जॉनी बेयरस्टो, जो रूट, लियाम लिविंगस्टन, बेन स्टोक्स, जोस बटलर (कप्तान), मोईन अली, डेविड विली, ब्राइडन कार्स, क्रेग ओवरटन और रीसे टोपली.


यह भी पढ़ें..


IND vs World XI: टीम इंडिया का वर्ल्ड-11 से होगा मुकाबला, पाकिस्तान के खिलाड़ियों के शामिल होने को लेकर सवाल


KL Rahul के फैन्स के लिए अच्छी खबर, जानें मैदान पर कब करेंगे वापसी