India vs England 2nd ODI: भारत और इंग्लैंड के बीच आज तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला खेला जाना है. यह मैच दोपहर 01:30 बजे से पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. टेस्ट और टी20 सीरीज अपने नाम करने के बाद अब टीम इंडिया इस मुकाबले को जीतकर वनडे सीरीज पर भी कब्जा करना चाहेगी. साथ ही कप्तान विराट कोहली के लिए भी यह मैच काफी स्पेशल साबित हो सकता है. दरअसल, किंग कोहली इस मैच में कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं.


इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक


क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड दर्ज है. उन्होंने कुल 100 शतक जड़े हैं. इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान रिकी पोंटिंग का नाम है. पोंटिंग ने इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 71 शतक जड़े हैं. वहीं 70 शतकों के साथ किंग कोहली इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर हैं. आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में शतक लगाकर कोहली पोंटिंग के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं.


सचिन तेंदुलकर के इस रिकॉर्ड की बराबरी कर सकते हैं कोहली


वनडे में भारत के लिए घरेलू सरज़मीन पर सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड पूर्व दिग्गज सचिन तेंदुलकर के नाम है. उन्होंने घर पर कुल 20 शतक लगाए हैं. वहीं मौजूदा भारतीय कप्तान विराट कोहली के नाम घरेलू सरज़मीन पर 19 शतक हैं. ऐसे में आज शतक लगाकर वह सचिन के इस बड़े रिकॉर्ड की भी बराबरी कर सकते हैं.


पोंटिंग के इस रिकॉर्ड पर रहेंगी किंग कोहली की नजरें


वनडे क्रिकेट में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड रिकी पोंटिंग के नाम है. उन्होंने कुल 22 शतक लगाए हैं. वहीं विराट कोहली वनडे में बतौर कप्तान अब तक 21 शतक जड़ चुके हैं. ऐसे में आज इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे में किंग कोहली शतक लगाकर वनडे में बतौर कप्तान सबसे ज्यादा शतक लगाने के पोंटिंग के रिकॉर्ड की बराबरी कर लेंगे. पोंटिंग ने जहां 230 मैचों में 22 शतक जड़े थे. वहीं कोहली सिर्फ 93 मैचों में 21 शतक लगा चुके हैं.


यह भी पढ़ें- 


IND vs ENG 2nd ODI: सूर्यकुमार यादव कर सकते हैं डेब्यू, जानें टीम इंडिया की संभावित Playing XI