IND vs ENG 2nd ODI: दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर किया बैटिंग का फैसला, वरुण चकवर्ती का डेब्यू; कोहली की हुई वापसी
IND vs ENG 2nd ODI Toss: कटक में खेले जाने वाले दूसरे वनडे में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. मुकाबले में वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हुआ.

IND vs ENG 2nd ODI Toss Update: भारत और इंग्लैंड की टीमें दूसरे वनडे के लिए कटक के बाराबाती स्टेडियम में आमने-सामने हैं. मुकाबले में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. इस मुकाबले के जरिए वरुण चक्रवर्ती अपना वनडे डेब्यू करेंगे. वहीं भारत की प्लेइंग इलेवन में विराट कोहली की वापसी हो चुकी है.
मुकाबले के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव देखने को मिले. पिछले मुकाबले में ओपनिंग पर उतरने वाले यशस्वी जायसवाल इलेवन से बाहर गए, जिसकी जगह विराट कोहली वापस आए. वहीं कुलदीप यादव को आराम दिया गया है, जिनकी जगह वरुण चक्रवर्ती का वनडे डेब्यू हुआ.
वहीं इंग्लैंड ने मुकाबले की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन में मार्क वुड, गस एटकिंसन और जेमी ओवरटन आ गए हैं.
टॉस के बाद क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान?
टॉस जीतने के बाद इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा, "हम आज पहले बैटिंग करेंगे. हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं. लंबे समय तक बेहतर खेलेंगे और उम्मीद है कि आज का दिन अच्छा रहेगा. यह थोड़ा सूखी, काली मिट्टी है. अच्छा विकेट दिख रहा है."
टॉस के बाद क्या बोले रोहित शर्मा?
रोहित शर्मा ने टॉस के बाद बात करते हुए कहा, "पहले मैच में अच्छा प्रदर्शन था. मुझे यह अच्छा लगा. कुछ समय तक मैदान पर नहीं रहने के बावजूद ऊर्जा बहुत अच्छी थी. दो विकेट खोने के बाद यह देखना शानदार था. श्रेयस को अपने इरादे और रवैये पर गर्व है और शुभमन और अक्षर के योगदान को भी नहीं भूलते. काली मिट्टी, पक्का नहीं है. शायद धीमी गति से खेलें, मैं यही उम्मीद करता हूं."
मुकाबले में भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती.
मुकाबले में इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
फिल साल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रुक, जोस बटलर (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जेमी ओवरटन, गस एटकिंसन, आदिल राशिद, मार्क वुड, साकिब महमूद.
ये भी पढे़ं...
कंगारुओं की दबंगई, गाले में 9 विकेट से जीता दूसरा टेस्ट; श्रीलंका का कर दिया सूपड़ा साफ
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

