India vs England 2nd ODI: टी20 सीरीज में इंग्लैंड को बुरी तरह रौंदने के बाद टीम इंडिया ने वनडे सीरीज में भी जीत के साथ शुरुआत की. नागपुर में खेले गए पहले मैच में भारत ने इंग्लैंड को बेहद आसानी से 4 विकेट से हराया. टीम इंडिया ने सिर्फ 38.4 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया. अब दोनों टीमें कटक के बाराबती स्टेडियम में भिड़ेंगी.
भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा वनडे मैच रविवार, 9 फरवरी को कटक के बाराबती स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों टीमें दूसरे मैच के लिए पूरी तरह तैयार हैं. इस मैच का टॉस दोपहर एक बजे होगा, वहीं मुकाबले की शुरुआत दोपहर डेढ़ बजे से होगी.
अगर टीम इंडिया यह मुकाबला जीत लेती है तो फिर सीरीज अपने नाम कर लेगी. भारत ने पांच मैचों की टी20 सीरीज में इंग्लैंड को 4-0 से हराया था. अब वनडे सीरीज भी भारतीय टीम अपने नाम कर सकती है. हालांकि, इंग्लैंड की टीम हर हाल में इस बार जीत दर्ज करना चाहेगी. अगर इंग्लैंड यह मैच जीत लेता है तो फिर तीसरा वनडे निर्णायक होगा.
इंग्लैंड के लिए भारत को हराना आसान नहीं रहने वाला है. इंग्लिश बल्लेबाज शुरुआत अच्छी करते हैं, लेकिन बीच के ओवरों में भारतीय गेंदबाज उनके लिए टेढ़ी खीर साबित होते हैं. वैसे, इंग्लैंड में कई मैच विनर मौजूद हैं, लेकिन वे भारतीय गेंदबाजों से पार नहीं पा रहे हैं.
इस तरह फ्री में देख सकेंगे भारत-इंग्लैंड का दूसरा वनडे
भारत और इंग्लैंड का दूसरे वनडे मैच आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर लाइव देख सकेंगे. यहां आप फ्री में मैच देख सकते हैं. हॉटस्टार इस सीरीज के मैच फ्री में स्ट्रीम कर रहा है. वहीं टीवी पर मैच देखने वाले दर्शक इस मुकाबले को स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क के चैनलों पर देख सकेंगे.
भारत ने आसानी से जीता था पहला वनडे
इंग्लैंड ने पहले वनडे में धमाकेदार शुरुआत की थी. बेन डकेट ने सिर्फ 26 गेंद में 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 43 रन बनाए थे. वहीं फिल साल्ट ने 29 गेंद में 6 चौकों की मदद से 32 रनों की पारी खेली थी. दोनों ने 8.5 ओवर में 75 रनों की साझेदारी की थी. इसके बाद इंग्लिश टीम लड़खड़ा गई और 47.4 ओवर में 248 रनों पर ढेर हो गई. फिर भारत ने शुभमन गिल 87 और श्रेयस अय्यर 52 रनों की पारी की बदौलत 38.4 ओवर में लक्ष्य का पीछा कर लिया.