Yuzvendra Chahal Record: भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में खेले जा रहे दूसरे वनडे में लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने इतिहास रच दिया. इस मैच में उन्होंने अपने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट लिए. इसके साथ ही उनके नाम एक बड़ा रिकॉर्ड हो गया है.
लॉर्ड्स में चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय
दरअसल, युजवेंद्र चहल वनडे क्रिकेट के इतिहास में लॉर्ड्स के मैदान पर चार विकेट लेने वाले पहले भारतीय बन गए हैं. उन्होंने जो रूट, बेन स्टोक्स, जॉनी बेयरस्टो और मोईन अली को पवेलियन भेजा.
दूसरे वनडे में मेज़बान इंग्लैंड ने पहले खेलने के बाद टीम इंडिया को 247 रनों का लक्ष्य दिया. इंग्लैंड के लिए मोईन अली ने सबसे ज्यादा 47 रन बनाए. वहीं डेविड विली ने 41 रनों की पारी खेली. भारत के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. लेग स्पिनर ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए. इंडिया के लिए युजवेंद्र चहल ने सबसे शानदार गेंदबाजी की. लेग स्पिनर ने 10 ओवर में 47 रन देकर चार विकेट चटकाए. वहीं हार्दिक पांड्या ने भी दो महत्वपूर्ण विकेट लिए.
ये भी पढ़ें-
IND vs ENG 2nd ODI: इंग्लैंड ने इंडिया को दिया 247 रनों का लक्ष्य, चहल ने चटकाए चार विकेट
West Indies के खिलाफ T20 सीरीज में विराट कोहली को नहीं मिली जगह, सोशल मीडिया पर आई मीम्स की बाढ़