IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट खोकर 170 रन बनाए. रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने करीब 35 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही भारत के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया.
डेब्यू टेस्ट में बेस्ट बॉलिंग फिगर
रिचर्ड ग्लीसन ने डेब्यू मैच में शानदार प्रदर्शन का रिकॉर्ड बनाया. उन्होंने 4 ओवर में 15 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए. इससे पहले जॉन लुईस ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 में डेब्यू टी20 इंटरनेशनल मैच में 24 रन खर्चकर 4 विकेट अपने नाम किए थे. वहीं डैरेन गफ ने 2005 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2005 में 16 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किए थे. दोनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के पहले टी20 में यह कारनामा किया था.
इंग्लैंड के लिए डेब्यू करने वाले गेंदबाजों का सर्वाश्रेष्ठ प्रदर्शन
- 4/24 जॉन लुईस v ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्प्टन- 2005
- 3/15 रिचर्ड ग्लीसन v भारत, एजबेस्टन 2022 *
- 3/16 डैरेन गफ v ऑस्ट्रेलिया, साउथेम्प्टन 2005
भारतीय टॉप ऑर्डर को किया ढेर
रिचर्ड ग्लीसन ने पहले भारतीय कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर विकेटकीपर ऋषभ पंत का विकेट अपने नाम किया. रोहित ने 30 गेंदों पर 31, विराट कोहली ने 3 गेंदों पर 1 और पंत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं दूसरी ओर ग्लीसन इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. उन्होंने 34 साल 219 दिन की उम्र में इंग्लैंड की ओर से अपना डेब्यू मैच खेला.
- पॉल निक्सन: 36 साल 80 दिन
- डैरेन गफ: 34 साल 268 दिन
- रिचर्ड ग्लीसन: 34 साल 219 दिन
- जेरेमी स्नेप: 34 साल 142 दिन
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG 2nd T20: कोहली एक बार फिर से फ्लॉप, 1 रन बनाकर आउट हुए तो लोगों ने किया ट्रोल