Edgbaston T20: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच तीन मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज (9 जलाई) बर्मिंघम के एजबेस्टन क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस सीरीज में टीम इंडिया (Team India) फिलहाल 1-0 से आगे है. आज का मुकाबला जीतकर वह सीरीज में अजेय बढ़त लेना चाहेगी, वहीं इंग्लैंड के लिए यह मुकाबला 'करो या मरो' का होगा. उसे सीरीज में बने रहने के लिए हर हाल में यह मैच जीतना होगा.
इंग्लैंड के लिए एक अच्छी बात यह है कि एजबेस्टन में उसने आज तक कोई भी टी20 मुकाबला नहीं गंवाया है. इंग्लिश टीम ने यहां तीन मुकाबले खेले हैं और तीनों में उसे जीत मिली है. इसमें एक मुकाबला भारत से भी रहा है. 8 साल पहले इंग्लैंड ने इस मैदान पर भारत को 3 रन से रोमांचक शिकस्त दी थी.
पिच का मिजाज
टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के इस सीजन के 8 मैच इस मैदान पर खेले गए थे. इनमें 5 मैचों में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. इनमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 101 से लेकर 228 तक रन बनाए हैं. यानी पिच से बल्लेबाजों और गेंदबाजों को बराबर मदद मिलती रही है. दोनों पारियों की शुरुआत में तेज गेंदबाजों को अच्छी मदद मिल सकती है लेकिन जैसे-जैसे मैच आगे बढ़ेगा पिच पर बल्लेबाजी करना आसान हो जाएगा.
टॉस और मौसम की भूमिका
इस मैदान पर हुए 5 इंटरनेशनल मैचों में भी हर बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को जीत मिली है. ऐसे में कहा जा सकता है कि पिच पर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को कुछ फायदा हो सकता है. टॉस जीतने वाली टीम भी पहले बैटिंग चुन सकती है. यहां आज का मौसम मैच के दौरान साफ रहने की उम्मीद है. इस दौरान धूप खिली रहेगी.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग इलेवन
आज होने वाले मुकाबले के लिए भारतीय टीम में विराट कोहली, ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा और जसप्रीत बुमराह भी उपलब्ध होंगे. ऐसे में टीम प्रबंधन के लिए प्लेइंग इलेवन का चुनाव बेहद मुश्किल होगा. ऐसा इसलिए क्योंकि इन दिग्गजों के बिना भी भारतीय टीम ने टी20 सीरीज का पहला मुकाबला अपने नाम कर लिया था. उधर, इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन में एक-दो बदलाव किए जा सकते हैं.
टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव/दीपक हुडा, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत, रविंद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, युजवेंद्र चहल और जसप्रीत बुमराह।
इंग्लैंड: जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन
यह भी पढ़ें..