IND vs ENG 2nd T20: तेज गेंदबाज Richard Gleeson ने 35 साल की उम्र इंग्लैंड के लिए किया डेब्यू, देखें रिकॉर्ड
IND vs ENG: रिचर्ड ग्लीसन ने पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत का विकेट अपने नाम किया. रोहित ने 30 गेंदों पर 31, विराट कोहली ने 3 गेंदों पर 1 और पंत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए.
India tour of England: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मैच बर्मिंघम (Edgbaston, Birmingham ) में खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसल लिया. दूसरे टी20 के लिए इंग्लैंड ने प्लेइंग 11 में दो बदलाव किए हैं. रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने करीब 35 साल की उम्र में इंग्लैंड के लिए डेब्यू किया. उन्होंने डेब्यू मैच में ही भारत के टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया.
भारतीय टॉप ऑर्डर को किया ढेर
रिचर्ड ग्लीसन ने पहले रोहित शर्मा, विराट कोहली और फिर ऋषभ पंत का विकेट अपने नाम किया. रोहित ने 30 गेंदों पर 31, विराट कोहली ने 3 गेंदों पर 1 और पंत ने 15 गेंदों पर 26 रन बनाए. वहीं दूसरी ओर ग्लीसन इंग्लैंड की ओर से डेब्यू करने वाले तीसरे सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने. उन्होंने 34 साल 219 दिन की उम्र में इंग्लैंड की ओर से अपना डेब्यू मैच खेला.
That's outrageous, @dmalan29! 👏
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
Kohli departs...
Scorecard/clips: https://t.co/aZbATuE7p7
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/XPVQfyKLhH
- पॉल निक्सन: 36 साल 80 दिन
- डैरेन गफ: 34 साल 268 दिन
- रिचर्ड ग्लीसन: 34 साल 219 दिन
- जेरेमी स्नेप: 34 साल 142 दिन
What a moment! ❤️
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
A wicket on debut for @RicGleeson! 🙌
Scorecard/clips: https://t.co/aZbATuE7p7
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/LB8vQ70Hpb
घरेलू क्रिकेट में प्रदर्शन
रिचर्ड ग्लीसन (Richard Gleeson) ने घरेलू स्तर पर फर्स्ट क्लास, लिस्ट ए और टी20 मुकाबले खेले हैं. 34 प्रथम श्रेणी मैचों में उनके नाम 143 विकेट हैं, वहीं लिस्ट ए के 21 मैचों में उन्होंने 28 विकेट अपने नाम किए हैं. टी20 क्रिकेट की बात करें तो रिचर्ड ग्लीसन ने 64 पारियों में 73 विकेट झटके हैं. उनका टी20 में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 33 रन देकर 5 विकेट है.
☝️ Rohit Sharma
— England Cricket (@englandcricket) July 9, 2022
☝️ Virat Kohli
☝️ Rishabh Pant
Settling into international cricket nicely @RicGleeson! 🔥
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/hvBFJKeRKE
ये भी पढ़ें...