IND vs ENG 2nd T20: भारत ने इंग्लैंड को 49 रनों से हराया, भुवनेश्वर कुमार ने झटके 3 विकेट
India vs England 2nd T20: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के दूसरे मैच में 49 रनों से हरा दिया.
LIVE
Background
England vs India 2nd T20, Edgbaston, Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का दूसरा मुकाबला आज बर्मिंघम के एजबेस्टन (Edgbaston Birmingham) में खेला जाएगा. पहले टी20 में भारत ने इंग्लैंड को 50 रन से मात दी थी. अब टीम इंडिया दूसरा टी20 जीतकर सीरीज जीतना चाहेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें आज सीरीज में बने रहने पर रहेंगी.
पिछले मैच में आराम फरमा रहे विराट कोहली, ऋषभ पंत और जसप्रीत बुमराह जैसे बड़े खिलाड़ी भी इस मैच के लिए उपलब्ध हैं. ऐसे में भारतीय टीम के कोच और कप्तान के लिए बेस्ट-11 का चयन करना बड़ा मुश्किल काम हो सकता है.
भारतीय टीम के पास सीरीज जीतने का मौका
भारतीय टीम अगर दूसरा टी20 जीतने में कामयाब रहती है तो सीरीज अपने नाम कर लेगी. वहीं, इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में टीम इंडिया का रिकार्ड अच्छा रहा है. दोनों टीमों के बीच अब तक 20 टी20 मैच खेले गए हैं, जिसमें भारतीय टीम ने 11 मैच अपने नाम किए हैं. भारत और इंग्लैंड के बीच एजबेस्टन में अब तक 1 टी20 मैच खेला गया है. भारत-इंग्लैंड के बीच यह टी20 मैच साल 2014 में खेला गया था.
प्लेइंग इलेवन -
भारत - रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, दिनेश कार्तिक, रवींद्र जडेजा, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल
इंग्लैंड - जेसन रॉय, जोस बटलर (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मालन, लियाम लिविंगस्टोन, हैरी ब्रूक, मोइन अली, सैम कुरेन, डेविड विली, क्रिस जॉर्डन, रिचर्ड ग्लीसन, मैथ्यू पार्किंसन
बर्मिंघम में टीम इंडिया ने हासिल की शानदार जीत, इंग्लैंड को 49 रनों से हराया
भारतीय क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को बर्मिंघम में खेले गए दूसरे टी20 मैच में 49 रनों से हरा दिया. टीम इंडिया ने इस जीत के साथ ही 3 मैचों की सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है. भारत ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रनों का लक्ष्य दिया. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 121 रनों के स्कोर पर सिमट गई. इस दौरान जसप्रीत बुमराह और भुवनेश्वर कुमार ने खतरनाक गेंदबाजी की. जबकि रविंद्र जडेजा ने बल्लेबाजी में कमाल दिखाया.