India vs England 2nd T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का दूसरा मैच आज शाम सात बजे से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस मैच में पिछली हार का बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी. वहीं इंग्लैंड की नजरें लगातार दूसरी जीत दर्ज करने पर रहेंगी. आइये जानें कि इस मैच के लिए टीम इंडिया अपनी प्लेइंग इलेवन में क्या बदलाव कर सकती है.


हेड-टू-हेड रिकॉर्ड


टी20 इंटरनेशनल में भारत और इंग्लैंड के बीच हेड-टू-हेड की बात करें तो दोनों टीमें इस फॉर्मेट में अब तक 15 बार आमने-सामने आईं हैं. इसमें इंग्लैंड ने आठ मैच जीते हैं, तो इंडिया को सात मैचों में जीत मिली है. वहीं भारतीय सरज़मीन पर इंग्लैंड ने टीम इंडिया के खिलाफ अब तक कुल सात मच खेले हैं, जिसमें चार मैचों में इंग्लैंड को जीत मिली है जबकि तीन मैच इंडिया ने जीते हैं.


धवन और राहुल ही कर सकते हैं ओपनिंग


भारत के लिए इस मैच में भी शिखर धवन और केएल राहुल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इसका मतलब है कि उप कप्तान रोहित शर्मा को आज भी आराम दिया जाएगा. इसके बाद विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत मिलिड ऑर्डर में बल्लेबाज़ी करेंगे. वहीं हार्दिक पांड्या फिनिशर का रोल अदा करेंगे.


सूर्यकुमार, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को करना होगा इंतजार


पांच मैचों की इस सीरीज के लिए सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन और राहुल तेवतिया को टीम इंडिया में जगह मिली है, लेकिन इन तीनों को ही अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए इंतजार करना होगा.



तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया


पिच को देखते हुए टीम इंडिया इस मैच में तीन तेज गेंदबाजों के साथ उतर सकती है. ऐसे में अक्षर पटेल की जगह दीपक चहर, नवदीप सैनी या टी नटराजन को मौका मिल सकता है. वहीं स्पिन विभाग की जिम्मेदारी युजवेंद्र चहल और वॉशिंगटन सुंदर के कंधो पर रह सकती है.


भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन


भारतीय टीम- शिखर धवन, केएल राहुल, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, वॉशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, भुवनेश्वर कुमार, शार्दुल ठाकुर और दीपक चहर/नवदीप सैनी.


यह भी पढ़ें- 


MS Dhoni Monk Look: क्या एमएस धोनी ने ले लिया है संन्यास? बौद्ध भिक्षु जैसे अवतार में तस्वीर हुई वायरल