India Vs England: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के दौरे पर (India tour of England) है. यहां दोनों टीमों के बीच 3 टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. पहले दो मैच जीतकर भारत (India) ने टी20 सीरीज अपने नाम कर ली है. सीरीज के पहले मैच को भारत ने 50 और दूसरे मैच को 49 रनों से जीता. दूसरे मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 8 विकेट के नुकसान पर 170 रन बनाए. जवाब में इंग्लिश टीम (England) 121 रन पर ही सिमट गई. 


सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
दूसरे टी20 में पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) पूरी तरह फेल रहे. उन्होंने 3 गेंदों पर 1 रन बनाया. बल्लेबाजी के बाद जब भारतीय टीम फील्डिंग करने मैदान पर उतरी तो विराट कोहली मस्ती करते नजर आए. उन्होंने फैंस का मनोरंजन करने के लिए डांस भी किया. कोहली के इस डांस का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 






आईपीएल में फ्लॉप रहे विराट
टी20 विश्वकप 2021 के बाद से विराट कोहली (Virat Kohli) ने सिर्फ 2 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं. वहीं आईपीएल 2022 में विराट कोहली का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा. इंग्लैंड के खिलाफ 5वें टेस्ट और दूसरी टी20 में विराट फ्लॉप रहे. आखिरी टेस्ट में विराट ने 11 और 20 रन बनाए थे. इस टेस्ट में भारत को हार का सामना करना पड़ा था और टेस्ट सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही थी.


हुड्डा हुए बाहर
आयरलैंड के खिलाफ नाबद 47 और 104 रनों की पारी खेलने वाले दीपक हुड्डा (Deepak Hooda) ने इंग्लैंड के के खिलाफ पहले टी20 में 17 गेंदों पर 33 रन बनाए थे. लेकिन दूसरे टी20 से कोहली समेत कई खिलाड़ी टीम से जुड़े, ऐसे में हुड्डा को बाहर जाना पड़ा. वहीं बुमराह (Jasprit Bumrah) के वापसी के बाद अर्शदीप सिंह, जडेजा (Ravindra Jadeja) की वापसी से अक्षर पटेल (Axar Patel) को प्लेइंग 11 से बाहर होना पड़ा.


ये भी पढ़ें...


Kapil Dev की टिप्पणी पर भड़के कोहली के बचपन के कोच, बोले- जल्दी क्या है, 70 इंटरनेशनल शतक लगाना कोई छोटी बात नहीं


IND vs ENG T20 Series: अगर आज का मैच जीतता है भारत तो रोहित शर्मा बनाएंगे ये खास रिकॉर्ड