अहमदाबाद: भारत ने दूसरे टी20 मुकाबले में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का निर्णय लिया है. इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए हैं. पहला मुकाबला हार चुकी टीम इंडिया को सीरीज में बराबरी करने के लिए 165 रन बनाने हैं. बता दें कि इस मैच में सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन को डेब्यू का मौका मिला है. भारत की तरफ से शार्दुल ठाकुर और वाशिंगटन सुंदर ने दो-दो विकेट चटकाए. वहीं भुवनेश्वर कुमार और यजुवेंद्र चहल को एक-एक सफलता मिली.
वहीं इंग्लैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही. भुवनेश्वर कुमार ने पहले ही ओवर में जोस बटलर को आउट कर भारत को शानदार शुरुआत दिलाई. इसके बाद हालांकि जेसन रॉय ने पिछले मैच की तरह आक्रामक बल्लेबाजी जारी रखी. लेकिन इस मैच में भी वो अर्धशतक से पहले आउट हो गए. इसके बाद भारतीय गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी की और इंग्लिश बल्लेबाजों को हाथ खोलने का ज्यादा मौका नहीं दिया. आखिरी ओवर में शार्दुल ठाकुर ने अच्छी गेंदबाजी की.
इंग्लैंड ने अपनी पारी में छह विकेट गंवाए. इंग्लैंड के 164 रनों का लक्ष्य भारतीय बल्लेबाजी को देखते हुए अधिक बड़ा नहीं माना जाएगा. साथ ही भारतीय गेंदबाजों ने पिछले मैच के मुकाबले सुधरा हुआ प्रदर्शन दिखाया. भारत को इस मैच में ईशान किशन और के एल राहुल की नई सलामी जोड़ी के साथ उतरना है. ऐसे में उम्मीद यहीं है कि ईशान किशन अपने आक्रामक अंदाज को बरकरार रखेंगे. वहीं सूर्य कुमार यादव के प्रदर्शन पर भी निगाहें रहेंगी.