India vs England 2nd Test: चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन तीसरे अंपायर के गलत फैसले के कारण बवाल शुरू हो गया है. दरअसल, थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने रहाणे को तब नॉट आउट दिया, जब इंग्लैंड ने उनके खिलाफ डीआरएस लिया था, लेकिन बाद में टीवी रिप्ले में साफ देखा गया कि रहाणे आउट थे.


यह घटना भारतीय पारी के 75वें ओवर की है. जब जैक लीच की दूसरी गेंद पर रहाणे शॉर्ट लेग पर कैच पकड़े गए थे. इंग्लिश टीम ने जोरदार अपील की, लेकिन मैदानी अंपायर ने उसे खारिज कर दिया. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने डीआरएस लेने का फैसला लिया.


थर्ड अंपायर अनिल चौधरी ने स्नीको मीटर में पाया कि गेंद रहाणे के बैट पर लगकर नहीं गई है. इसके बाद उन्होंने एलबीडब्ल्यू भी चेक किया, लेकिन उसमें भी रहाणे बच गए. अंपायर ने इसके बाद रहाणे को नॉट आउट करार दिया और इंग्लैंड ने अपना रिव्यू गंवा दिया. हालांकि, इसके बाद इंग्लिश टीम ने इशारों में कहा कि वे ग्लव्ज से छूकर गयी गेंद के कैच होने की अपील कर रहे हैं, बल्ले से छूने की नहीं.





इंग्लैंड के कप्तान जो रूट तीसरे अंपायर अनिल चौधरी की भूल से काफी खिन्न हो गये जिसके कारण उन्हें भारतीय उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का विकेट नहीं मिल सका और एक डीआरएस रिव्यू भी चला गया. हालांकि, बाद में अंपायर की गलती के कारण इंग्लैंड के एक DRS रैफरल को फिर से बहाल कर दिया गया.


बड़ी स्क्रीन पर रिप्ले देखकर रूट काफी निराश हो गये और कप्तान ने यह मामला मैदानी अंपायरों के समक्ष उठाया. चौधरी के ठुकराने से इंग्लैंड ने एक रिव्यू भी गंवा दिया था. लेकिन बाद में आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के खेलने के नियम 3.6.8 के अंतर्गत इंग्लैंड का यह रिव्यू बहाल कर दिया गया. हालांकि, रहाणे बाद में छह गेंद बाद आउट हो गये, उन्हें मोईन अली ने 67 रन पर बोल्ड किया.


यह भी पढ़ें- 

IND vs ENG: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, पूरी टेस्ट सीरीज़ से बाहर हुए रविंद्र जडेजा