IND Vs ENG: लॉर्ड्स क्रिकेट स्टेडियम में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन शानदार शुरुआत की है. टीम इंडिया ने पहले दिन का खेल खत्म होने तक तीन विकेट पर 276 रन बना लिए हैं. स्टंप्स तक लोकेश राहुल 248 गेंदों पर 12 चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 127 रन और अजिंक्य रहाणे 22 गेंदों पर एक रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं.


टीम इंडिया को मिली इस अच्छी शुरुआत का श्रेय ओपनर्स को जाता है. मैच के पहले दिन केएल राहुल और रोहित शर्मा ने कमाल की बल्लेबाजी की. रोहित शर्मा ने इंडिया को शानदार शुरुआत दिलाई और अपने टेस्ट करियर का 13वां अर्धशतक पूरा किया. रोहित शर्मा हालांकि विदेशी जमीन पर अपना पहला शतक जड़ने से फिर चूक गए. रोहित शर्मा ने आउट होने से पहले 83 रन बनाए.


रोहित शर्मा के आउट होने के बाद मोर्चा केएल राहुल ने संभाल लिया. दो साल बाद टेस्ट क्रिकेट में वापसी कर रहे केएल राहुल ने अपना अच्छा फॉर्म जारी रखते हुए इंग्लैंड की जमीन पर अपना दूसरा शतक पूरा किया. इतना ही नहीं राहुल की नज़रें बड़ी पारी खेलने पर हैं और वह दिन का खेल खत्म होने तक 127 रन बनाकर नाबाद रहे. 


एंडरसन को मिले दो विकेट


इससे पहले, टॉस में बारिश के कारण विलंब हुआ था. इंग्लैंड ने फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत ठोस रही और रोहित शर्मा तथा राहुल के बीच पहले विकेट के लिए 126 रनों की साझेदारी हुई. चेतेश्वर पुजारा ने एक बार फिर से निराश किया और वह 23 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाकर आउट हुए.


इसके बाद तीसरा सत्र पूरी तरह भारत के नाम रहा. कप्तान विराट कोहली ने भी केएल राहुल का अच्छा साथ दिया. दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 117 रन जोड़े लेकिन कोहली 103 गेंदों पर तीन चौकों की मदद से 42 रन बनाकर आउट हो गए.


इंग्लैंड के गेंदबाज कप्तान जो रूट के फैसले को सही साबित नहीं कर पाए. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने दो विकेट लिए, जबकि रॉबिन्सन ने कप्तान कोहली को पवेलियन भेजा. 


IND vs ENG 2nd Test: केएल राहुल ने जड़ा शतक, टीम इंडिया के नाम रहा पहला दिन