IND Vs ENG: चेन्नई के चेपक मैदान पर खेले जा रहे दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड मैच गंवाने की स्थिति में पहुंच गया. इंग्लैंड को आखिरी पारी में जीत के लिए 438 रन बनाने हैं और उसके हाथ में सिर्फ 7 विकेट बचे हैं. टेस्ट मैच के पहले दिन से ही पिच के धीमे होने को लेकर विवाद देखने को मिल रहा है. इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाजी कोच जीतन पटेल ने हालांकि इन बातों को तूल नहीं देने का दावा किया है. पटेल ने कहा कि हर किसी को पता था कि उपमहाद्वीप की पिचें स्पिन गेंदबाजी की मददगार होंगी.
शेन वॉर्न और माइकल वॉन के बीच इस पिच को लेकर सोशल मीडिया पर बहस हुई थी. इसके अलावा इंग्लैंड के सहायक कोच ग्राहम थोर्प ने इसे चुनौतीपूर्ण करार दिया था . पटेल ने कहा, ''श्रीलंका में पहले टेस्ट में पहले ही दिन से गेंद स्पिन ले रही थी. हमें एक ईकाई के रूप में पता था कि उपमहाद्वीप में विकेट स्पिनरों की मददगार होती है. बाहर वालों के लिये यह नई बात होगी.''
पटेल ने सीम नहीं लेने की वजह गेंद का जल्दी नरम पड़ जाना बताया है. उन्होंने कहा, ''यहां गेंद जल्दी नरम पड़ जाती है और ज्यादा सीम नहीं लेती. उपमहाद्वीप में ऐसा होता है. इंग्लैंड या अन्य जगहों पर गेंद सीम लेती है.''
इंडिया की जीत लगभग तय
जीत के लिये 482 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए इंग्लैंड ने तीन विकेट 53 रन पर गंवा दिए. आर अश्विन ने शतक और विराट कोहली ने अर्धशतक बनाया. पटेल ने कहा, ''अश्विन और कोहली ने शानदार बल्लेबाजी की. भारतीय टीम काफी मजबूत स्थिति में है और हमें काफी मेहनत करनी होगी.''
इंग्लैंड ने चेन्नई के मैदान पर पहला टेस्ट 227 रन से जीतकर सीरीज का शानदार आगाज किया था. लेकिन दूसरे टेस्ट में पिच में बदलाव किया गया. दूसरे टेस्ट में चेपक की पिच में लाल की बजाए काली मिट्टी का इस्तेमाल हुआ है.
IPL 14: नीलामी से पहले किंग्स इलेवन पंजाब में हुआ बड़ा बदलाव, अब इस नाम से जानी जाएगी टीम