IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 298 रनों पर घोषित की अपनी पारी, इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य
England vs India 2nd Test: भारत ने अपनी दूसरी पारी 298 रनों पर घोषित की और इंग्लैंड के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा. अब इंग्लैंड को लगभग 60 ओवर बल्लेबाज़ी करनी होगी.
![IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 298 रनों पर घोषित की अपनी पारी, इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य IND vs ENG 2nd Test: India declared their innings for 298 runs, set a target of 272 runs for England IND vs ENG 2nd Test: भारत ने 298 रनों पर घोषित की अपनी पारी, इंग्लैंड को दिया 272 रनों का लक्ष्य](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/16/df556f47c8c667154a275166e9398e56_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
India vs England 2nd Test: भारतीय क्रिकेट टीम ने लॉर्डस क्रिकेट मैदान पर जारी दूसरे टेस्ट मैच के पांचवें दिन सोमवार को मेजबान टीम के सामने 272 रनों का लक्ष्य रखा है. भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी दूसरी पारी 8 विकेट पर 298 रनों पर घोषित की. मोहम्मद शमी 56 और जसप्रीत बुमराह 34 रनों पर नाबाद लौटे. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की.
भारत ने अपनी पहली पारी में 264 रन बनाए थे. इसके जवाब में इग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 391 रन बनाकर 27 रनों की बढ़त हासिल की थी. दूसरी पारी में भारत ने एक समय 209 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद मोहमम्द शमी (70 गेंद, नाबाद 56 रन) और जसप्रीत बुमराह (64 गेंद नाबाद 34 रन) ने मैच में टीम इंडिया की वापसी कराई. इन दोनों ने 9वें विकेट के लिए रिकॉर्ड 89 रनों की साझेदारी की. इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने तीन और मोइन अली व ओली रॉबिन्सन ने दो-दो विकेट चटकाए.
INNINGS BREAK!#TeamIndia declare their second innings at 298/8 at Lord's! @ajinkyarahane88 6⃣1⃣@MdShami11 5⃣6⃣*@cheteshwar1 4⃣5⃣@Jaspritbumrah93 3⃣4⃣*
— BCCI (@BCCI) August 16, 2021
England need 272 runs to win. #ENGvIND
Scorecard 👉 https://t.co/KGM2YELLde pic.twitter.com/9cPRkXxDw6
शमी ने 70 गेंदों पर छह चौके और एक छक्का लगाया जबकि बुमराह ने 64 गेंदों पर तीन चौके लगाए. इसके अलावा अजिंक्य रहाणे ने 146 गेंदो में पांच चौकों की मदद से 61 रन बनाए. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 206 गेंदो में चार चौकों के साथ 46 रनों की पारी खेली.
भारत ने अपनी पहली पारी में 364 रन बनाए, जबकि इंग्लैंड ने पहली पारी में 394 रन बनाकर 27 रनों की लीड हासिल की थी. चार मैचों की सीरीज में दोनों टीमें अभी बराबरी पर हैं. पहला टेस्ट मैच बराबरी पर छूटा था.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)