(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IND vs ENG 2nd Test: ये हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, जानें पिच रिपोर्ट समेत जरूरी बातें
भारत और इंग्लैंड के बीच चार मैचों की टेस्ट सीरीज़ दूसरा टेस्ट कल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा. जानिए इस मैच में दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन क्या हो सकती है.
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच कल से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में दूसरा टेस्ट खेला जाएगा. सुबह 9 बजे टॉस होगा और साढ़े नौ बजे से मैच शुरू हो जाएगा. टीम इंडिया को पहले टेस्ट में इसी मैदान पर 227 रनों की बड़ी हार का सामना करना पड़ा था. ऐसे में विराट एंड कंपनी इस मैच में सीरीज में वापसी करने के इरादे से मैदान पर उतरेगी.
विाट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया लगातार चार टेस्ट हार चुकी है. ऐसे में कोहली के लिए इस टेस्ट में जीत हासिल करना बेहद ज़रूरी है. दरअसल, टेस्ट की कप्तानी रहाणे को सौंपने की चर्चा हो रही है और अगर टीम को कोहली की कप्तानी में एक भी हार मिलती है तो इस चर्चा में तेजी देखने को मिल सकती है.
भारतीय टीम कर सकती है कुछ बदलाव
पहले टेस्ट में बुरी तरह से हारने के बाद कप्तान कोहली दूसरे टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन में कुछ बदलाव कर सकते हैं. लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर अक्षर पटेल पूरी तरह से फिट हो गए हैं, ऐसे में वह दूसरे टेस्ट में अपना डेब्यू कर सकते हैं. साथ ही यह भी माना जा रहा है कि कुलदीप यादव को भी दूसरे टेस्ट में टीम में शामिल किया जा सकता है.
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा, शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे (उप कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, आर अश्विन, जसप्रीत बुमराह और इशांत शर्मा.
दूसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड ने अपनी 12 सदस्यीय टीम क एलान कर दिया है. दूसरे टेस्ट में तेज़ गेंदबाज़ जेम्स एंडरसन और जोफ्रा आर्चर, विकेटकीपर जोस बटलर और ऑफ स्पिनर डोमिनिक बैस टीम का हिस्सा नहीं होंगे. उनकी जगह स्टुअर्ट ब्रॉड, क्रिस वोक्स, मोईल अली, बेन फोक्स और ओली स्टोन को टीम में शामिल किया गया है. माना जा रहा है कि वोक्स और स्टोन में से किसी एक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा. बाकी ब्रॉड, फोक्स और अली का खेलना तय है.
इंग्लैंड की संभावित प्लेइंग इलेवन
डोमनिक सिब्ले, रोरी बर्न्स, डेनियल लॉरेंस, जो रूट (कप्तान), बेन स्टोक्स, ओली पोप, मोईन अली, बेन फोक्स (विकेटकीपर), जैक लीच, स्टुअर्ट ब्रॉड और ओली स्टोन/क्रिस वोक्स.
पिच रिपोर्ट
भारतीय टीम के उप कप्तान अजिंक्य रहाणे का मानना है कि दूसरे टेस्ट में पहले दिन से ही पिच स्पिनर्स के लिए मददगार साबित होगी. उन्होंने दूसरे टेस्ट से पहले मीडिया से बात करते हुए कहा कि दूसरे टेस्ट में पहले दिन से ही गेंद टर्न होगी. हालांकि, इस बार पिच पर अच्छा उछाल भी देखने को मिलेगा, क्योंकि दूसरा टेस्ट लाल मिट्टी की जगह काली मिट्टी की पिच पर खेला जाएगा.
यह भी पढ़ें