कपिल देव और धोनी के साथ इस एलीट क्लब में शामिल हुए कोहली, सफलतम कप्तानों की लिस्ट में इस दिग्गज को पछाड़ा
IND vs ENG 2nd Test: विराट से पहले कपिल देव ने 1986 और धोनी ने 2014 में लॉर्ड्स टेस्ट में ये कारनामा किया था. इस जीत के साथ कोहली सफलतम टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं.
IND vs ENG 2nd Test: टीम इंडिया ने कल लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर इतिहास रच दिया. ये इस एतिहासिक मैदान पर टेस्ट मैचों में भारत की अब तक की तीसरी जीत है. इस जीत के साथ ही टीम के कप्तान विराट कोहली भारतीय कप्तानों की एक इलीट लिस्ट (Elite list) में शामिल हो गए हैं. कोहली लॉर्ड्स के मैदान पर टेस्ट मैच में जीत दर्ज करने वाले देश के तीसरे कप्तान बन गए हैं. कोहली से पहले भारत के महान ऑलराउंडर पूर्व क्रिकेटर कपिल देव और कैप्टन कूल महेंद्र सिंह धोनी ये कारनामा कर चुके हैं.
इसके साथ ही कोहली कप्तान के तौर पर सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में चौथे पायदान पर पहुंच गए हैं. इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट में जीत के साथ ही उन्होंने इस लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज कप्तान क्लाइव लॉयड को पीछे छोड़ ये स्थान हासिल किया है.
कपिल देव ने 1986 और धोनी ने 2014 में जीता था लॉर्ड्स टेस्ट
कपिल देव की कप्तानी में साल 1986 में भारत ने लॉर्ड्स के मैदान पर अपना पहला टेस्ट मैच जीता था. भारत ने चेतन शर्मा और कपिल देव की शानदार गेंदबाजी और दिलीप वेंगसरकर की जबर्दस्त बल्लेबाजी के दम पर इस मैच में इंग्लैंड को पांच विकेट से शिकस्त दी थी. साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ इस सीरीज में टीम इंडिया ने 2-0 से जीत दर्ज की थी.
लॉर्ड्स के मैदान पर अपनी दूसरी टेस्ट जीत के लिए भारत को 28 साल लंबा इंतजार करना पड़ा. इस एतिहासिक मैदान पर भारत को दूसरी जीत 2014 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुवाई में मिली. इस मैच में बेहद ही कठिन हालात में अजिंक्य रहाणे ने एक शानदार शतक लगाया था. साथ ही इंग्लैंड की दूसरी पारी के दौरान ईशांत शर्मा ने शानदार स्पेल डालते हुए सात विकेट चटकाकर मेजबान टीम की कमर तोड़ दी थी. भारत ने ये मैच 95 रनों से जीता.
सफलतम टेस्ट कप्तानों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंचे कोहली
इस जीत के साथ ही सर्वाधिक टेस्ट मैच जीतने वाले कप्तानों की लिस्ट में वेस्टइंडीज के पूर्व कप्तान क्लाइव लॉयड को पछाड़कर चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. कोहली के नाम कप्तान के तौर पर 63 टेस्ट मैचों में 37 जीत हो गई हैं. जबकि लॉयड ने 74 टेस्ट मैचों में वेस्टइंडीज की अगुवाई की थी जिनमें से 36 मैचों में उन्होंने जीत दर्ज की थी. टेस्ट क्रिकेट के सफलतम कप्तानों की लिस्ट में दक्षिण अफ़्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ 109 मैचों में 53 जीत के साथ पहले स्थान पर हैं.
वहीं ऑस्ट्रेलिया के दो पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ इस लिस्ट में दूसरे और तीसरे स्थान पर मौजूद हैं. रिकी पोंटिंग ने बतौर कप्तान 77 मैचों में से 48 में जीत हासिल की है. जबकि स्टीव वॉ ने 57 मैचों में ऑस्ट्रेलिया की कमान संभाली जिनमें से 41 टेस्ट मैचों में उन्होंने जीत हासिल की.
यह भी पढ़ें
तालिबान के कब्जे के बाद कैसा गुजरा अफगानिस्तान के लोगों का पहला दिन?