India Vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी से विशाखापट्टनम में खेला जाएगा. इस टेस्ट में टीम इंडिया इंग्लैंड की नकल कर सकती है. दरअसल, रोहित ब्रिगेड हर हाल में हैदराबाद में मिली हार का बदला लेना चाहेगी. ऐसे में भारतीय टीम इंग्लैंड की राह पर ही चल सकती है. हालांकि, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल के चोटिल होने से भारतीय टीम को करारा झटका लगा है.
भारतीय चयन समिति ने दूसरे टेस्ट के लिए सरफराज खान, सौरव कुमार और वॉशिंगटन सुंदर को टीम में शामिल किया है. वहीं रजत पाटीदार हैदराबाद में भारत की 15 सदस्यीय टीम में थे. वह मिडिल ऑर्डर में केएल राहुल की जगह ले सकते हैं जबकि जडेजा की जगह वाशिंगटन सुंदर को मौका मिल सकता है.
हैदराबाद में इंग्लैंड की टीम चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ उतरी थी. ऐसे में टीम इंडिया भी दूसरे टेस्ट में चार स्पिनर और एक तेज गेंदबाज के साथ उतर सकती है. ऐसी स्थिति में मोहम्मद सिराज को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. वहीं उनकी जगह कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है.
पूर्व भारतीय दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का मानना है कि प्लेइंग इलेवन में कुलदीप यादव को जगह मिलनी चाहिये. उन्होंने कहा कि अगर भारत को लगता है कि सिर्फ एक तेज गेंदबाज से काम चल जायेगा तो कुलदीप को टीम में रखना चाहिये. उसके पास विविधता है और विकेट टर्न ले सकता है.
इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, श्रेयस अय्यर, केएस भरत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), आवेश खान, रजत पाटीदार, सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरव कुमार.
यह भी पढ़ें-