IND vs ENG 3rd: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत ने निकाली इंग्लैंड की हवा, 142 रनों से जीता तीसरा मैच; दे डाली क्लीन स्वीप
IND vs ENG 3rd ODI: टीम इंडिया ने 142 रनों से तीसरा वनडे जीत लिया है. इसके साथ ही भारत ने अंग्रेजों को तीन मैचों की सीरीज में क्लीन स्वीप दे डाली.
LIVE

Background
IND vs ENG 3rd ODI Full Highlights: भारत ने 142 रनों से जीता तीसरा वनडे
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए तीसरे वनडे में भारत ने इंग्लैंड को 142 रनों से हरा दिया है. इसके साथ ही टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज में अंग्रेजों का सूपड़ा साफ कर दिया. भारत ने पहले खेलने के बाद शुभमन गिल के शतक की बदौलत 50 ओवर में 356 रन बनाए थे. जवाब में इंग्लैंड की टीम 214 रनों पर ढेर हो गई. भारत के लिए अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, अक्षर पटेल और हार्दिक पांड्या ने दो-दो विकेट झटके.
IND vs ENG 3rd ODI Live Score: हार्दिक पांड्या ने मार्क वुड को किया आउट
इंग्लैंड का आठवां बल्लेबाज पवैलियन लौट गया है. हार्दिक पांड्या ने मार्क वुड को आउट किया. मार्क वुड ने 7 गेंदों पर 9 रन बनाए. अब इंग्लैंड का स्कोर 9 विकेट पर 193 रन है. इस तरह भारतीय टीम बड़ी जीत से महज 1 विकेट दूर है.
IND vs ENG 3rd ODI Live Score: जीत से दो विकेट दूर टीम इंडिया
अहमदाबाद में जीत से भारत महज़ दो विकेट दूर है. 175 रनों पर इंग्लैंड के 8 विकेट गिर गए हैं. हार्दिक पांड्या ने आदिल रशीद को बोल्ड आउट किया. फिलहाल दोनों पुछल्ले बल्लेबाज क्रीज पर हैं.
IND vs ENG 3rd ODI Live Score: इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा
इंग्लैंड ने 161 रनों पर छठा विकेट गंवा दिया है. अब मैच पूरी तरह से भारत की पकड़ में है. हैरी ब्रूक 26 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें हर्षित राणा ने आउट किया.
IND vs ENG 3rd ODI Live Score: जोस बटलर भी लौटे पवेलियन
154 रनों पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. जोस बटलर 9 गेंद में 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. उन्हें हर्षित राणा ने बोल्ड किया. अब इंग्लैंड की आखिरी उम्मीद हैरी ब्रूक और लियाम लिविंगस्टोन हैं. दोनों क्रीज पर हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
