IND vs ENG 3rd Test Toss And Playing XI: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में खेला जाना है, जिसके लिए टॉस हो चुका है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने टॉस जीतकर बैटिंग करने का फैसला किया. मुकाबले के ज़रिए सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल ने भारत के लिए टेस्ट डेब्यू किया है. टेस्ट के साथ-साथ दोनों ही खिलाड़ी अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू भी कर रहे हैं.
तीसरे टेस्ट के लिए टीम इंडिया ने कुल चार बदलाव किए हैं. पिछले मैच में टीम का हिस्सा न रहने वाले मोहम्मद सिराज और रवींद्र जडेजा की वापसी हुई है. वहीं अक्षर पटेल और मुकेश कुमार बाहर हुए हैं. इसके अलावा सरफराज़ और ध्रुव जुरेल ने डेब्यू किया है.
टॉस के बाद क्या बोले कप्तान रोहित?
टॉस के बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने कहा, "हमने कुछ चार बदलाव किए हैं. कुछ इंजरी और कुछ लड़के वापस आ रहे हैं. दो डेब्यू करने वाले खिलाड़ी हैं. सिराज और जडेजा वापस आए हैं. अश्रर और मुकेश बाहर हुए हैं. पिछले दो मैचों के मुकाबले पिच अच्छी दिख रही है.राजकोट अच्छी पिच के लिए जाना जाता है, लेकिन आगे बढ़ते हुए ये खराब होती जाएगी. लड़के खड़े हुए और जब ज़रूरत थी उन्होंने टीम के लिए काम पूरा किया. अगले तीन मैच भी उतने ही उत्साहित होंगे, जितने पहले दो थे. हमें अपना ध्यान यहां रखने और ये देखने की ज़रूरत है कि कैसे अच्छा कर सकते हैं."
क्या बोले इंग्लैंड के कप्तान?
टॉस के बाद इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने कहा, "हम भी पहले बैटिंग करते. जब आप मज़े कर होते हैं तो वक़्त उड़ जाता है (100वां टेस्ट खेलने पर). यह सीरीज़ दोनों टीमों की झलक रही है. पहले दो टेस्ट में हम जिस तरह चीज़ों से गए, उससे बहुत खुश हैं. हमारे पास अच्छा ब्रेक था, सभी को रिलैक्स करने का मौका दिया. कोई क्रिकेट नहीं था, यह बहुत अच्छा था. इतने लंबे वक़्त तक यहां रहना शारीरिक और मानसिक रूप से दोनों मांग है. पैर ऊपर करके क्रिकेट से दूर रहने का अच्छा मौका था."
भारत की प्लेइंग इलेवन
यशस्वी जायसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, रजत पाटीदार, सरफराज खान, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज.
इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, जॉनी बेयरस्टो, बेन स्टोक्स (कप्तान), बेन फोक्स (विकेटकीपर), रेहान अहमद, टॉम हार्टले, मार्क वुड, जेम्स एंडरसन.
ये भी पढे़ं...