IND vs ENG, 3rd T20: भारत को 17 रनों से करना पड़ा हार का सामना, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा
IND vs ENG, 3rd T20, Trent Bridge: इंग्लैंड ने भारत को टी20 सीरीज के आखिरी मैच में 17 रनों से हराया. टीम इंडिया ने यह सीरीज 2-1 से जीत ली है.
LIVE
![IND vs ENG, 3rd T20: भारत को 17 रनों से करना पड़ा हार का सामना, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा IND vs ENG, 3rd T20: भारत को 17 रनों से करना पड़ा हार का सामना, सीरीज पर किया 2-1 से कब्जा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/10/be15dac01836b9f777e7576956f40e9c1657473603_original.jpg)
Background
England vs India 3rd T20I Trent Bridge: भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की सीरीज में 0-2 की अजेय बढ़त बना ली है. अब टीम इंडिया की निगाहें क्लीन स्वीप पर होंगी. इन दोनों टीमों के बीच सीरीज का आखिरी मैच नॉटिंघम में खेला जा रहा है. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली भारतीय टीम इस मैच को भी जीतकर इंग्लैंड पर 0-3 से जीत चाहेगी. इस मैच में भारतीय खेमा बेंच स्ट्रेंथ को मौका देना चाहेगा. इससे पहले टीम ने दोनों मैचों में बड़ी जीत दर्ज की है.
इंग्लैंड को सीरीज के पहले मैच में 50 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. यह मैच साउथेम्प्टन में खेला गया था. जबकि बर्मिंघम में खेले गए दूसरे मैच में भारत ने उसे 49 रनों से हराया था. इन दोनों ही मुकाबलों में भारतीय गेंदबाजों का शानदार प्रदर्शन रहा. दूसरे मैच में भुवनेश्वर कुमार ने 3 विकेट झटके थे. जबकि जसप्रीत बुमराह और युजवेंद्र चहल को दो-दो विकेट मिले थे.
गौरतलब है कि इस सीरीज के दो मैचों में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट पर नजर डालें तो इसमें मोईन अली टॉप पर हैं. उन्होंने 71 रन बनाए हैं. जबकि हार्दिक पांड्या 63 रनों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. रोहित शर्मा ने 55 रन बनाए हैं. वे तीसरे स्थान पर हैं. वहीं क्रिस जॉर्डन सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. उन्होंने 6 विकेट झटके हैं. हार्दिक 5 विकेटों के साथ दूसरे स्थान पर हैं. भुवनेश्वर कुमार 4 विकेटों के साथ तीसरे स्थान पर हैं.
इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी मैच में हारा भारत, लेकिन सीरीज पर किया कब्जा
भारत को नॉटिंघम में खेले गए टी20 सीरीज के तीसरे और आखिरी मैच में 17 रनों से हार का सामना करना पड़ा. टीम इंडिया के लिए इस मैच में सूर्यकुमार यादव ने तूफानी शतक जड़ा. हालांकि इसके बावजूद भारतीय टीम नहीं जीत सकी. लेकिन टीम इंडिया ने तीन मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया. इंग्लैंड ने आखिरी मैच में 216 रनों का लक्ष्य दिया था. इसके जवाब में भारतीय टीम 198 रन ही बना सकी.
भारत vs इंग्लैंड: 19.6 Overs / IND - 198/9 Runs
भारत vs इंग्लैंड: 19.5 Overs / IND - 198/8 Runs
भारत vs इंग्लैंड: 19.4 Overs / IND - 196/8 Runs
भारत vs इंग्लैंड: 19.3 Overs / IND - 196/7 Runs
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)