IND vs ENG 3rd T20 Match Preview: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच आज (10 जुलाई) तीन मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला खेला जाएगा. यह मैच नॉटिंघम के ट्रेंट ब्रिज क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होगा. सीरीज का नतीजा पहले ही निकल चुका है, ऐसे में भारतीय टीम (Team India) इस मैच को जीतकर इंग्लैंड (England) का क्लीन स्वीप करने के लिए मैदान में उतरेगी. दूसरी ओर इंग्लैंड की कोशिश आखिरी मैच में सांत्वना जीत दर्ज करने की होगी.


ट्रेंट ब्रिज की पिच रिपोर्ट: यहां की पिच सपाट और धीमी है. ऐसे में यहां बल्लेबाजों और स्पिनर्स दोनों को मदद मिल सकती है. तेज गेंदबाजों के लिए इस विकेट पर कुछ खास मदद नहीं रहेगी. इंटरनेशनल क्रिकेट में यहां पहली पारी का औसत स्कोर 161 और दूसरी पारी का औसत स्कोर 143 रहा है. यहां हुए 12 में से 7 मैच पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीते हैं.


ट्रेंट ब्रिज का मौसम: सुबह-सुबह यहां बादल छाए रहेंगे लेकिन दोपहर यानी मैच के दौरान धूप खिली रहेगी. बारिश की संभावना देर शाम और रात को है यानी दिन में बिना किसी बाधा के खेल संपन्न  हो सकेगा. रविवार को यहां तापमान 18 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा.


संभावित प्लेइंग इलेवन: लगातार दो मैच गंवा चुकी इंग्लिश टीम तीसरे मैच में जरूर कुछ बदलाव करना चाहेगी. वहीं भारतीय टीम भी सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना लेने के बाद अपनी बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती है.


टीम इंडिया: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, दीपक हुड्डा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल.


इंग्लैंड: फिल साल्ट, जोस बटलर (कप्तान), डेविड मलान, मोईन अली, लियाम लिविंगस्टोन, ​​​​हैरी ब्रुक, सैम करन, क्रिस जॉर्डन, डेविड विली, मैथ्यू पार्किंसन, रिचर्ड ग्लीसन


यह भी पढ़ें..


Ravindra Jadeja: रिश्ता हुआ और खट्टा! अब जडेजा ने इंस्टा से हटाई CSK से जुड़ी सभी पोस्ट


Novak Djokovic ने रोजर फेडरर को पछाड़ा, सबसे ज्यादा बार ग्रैंड स्लैम फाइनल में पहुंचने वाले खिलाड़ी बने