IND vs ENG 3rd T20: राजकोट में जीता भारत तो सीरीज पर होगा कब्जा, क्या मौसम बिगाड़ देगा खेल?
IND vs ENG 3rd T20I Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टी20 राजकोट के निरंजन शाह स्टेडियम में खेला जाएगा. क्या इस मुकाबले में बारिश का प्रभाव देखने को मिलेगा? आइए जानते हैं.

IND vs ENG 3rd T20I Rajkot Weather Forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टी20 मैचों की सीरीज खेली जा रही है. सीरीज का तीसरा मुकाबला 28 जनवरी, मंगलवार को राजकोट के निरंजन शाह स्टेडिमय में खेला जाएगा. इससे पहले खेले गए सीरीज के दोनों मुकाबलों में टीम इंडिया जीत हासिल कर चुकी है. ऐसे में तीसरा टी20 जीतते ही टीम इंडिया सीरीज पर कब्जा जमा लेगी. लेकिन क्या इस मैच में बारिश या खराब मौसम दखल देगा? तो आइए जानते हैं कि मैच के दौरान राजकोट का मौसम कैसा रहेगा.
राजकोट का मौसम
सीरीज के शुरुआती दो मुकाबलों में फैंस को बारिश के कारण किसी भी तरह की समस्या का सामना नहीं करना पड़ा है. ऐसे ही राजकोट में खेले जाने वाले तीसरे टी20 में भी बारिश का कोई खतरा नहीं दिख रहा है. एक्यूवेदर के मुताबिक, मुकाबले के दिन यानी आज (28 जनवरी) मौसम साफ रहने की उम्मीद है. बारिश की बिल्कुल भी उम्मीद नहीं है. दिन का अधिकतम तापमान 32 डिग्री के करीब और न्यनतम तापमान 15 डिग्री के करीब रह सकता है.
इंग्लैंड के लिए करो या मरो की स्थिति
राजकोट का मुकाबला इंग्लैंड के लिए करो या मरो वाला होगा. टीम इंडिया शुरुआती 2 मुकाबले जीतकर सीरीज में 2-0 की बढ़त हासिल कर चुकी है. ऐसे में अगर टीम इंडिया तीसरे मैच में भी जीत हासिल कर लेती है, तो सीरीज मेन इन ब्लू के नाम हो जाएगी. वहीं इंग्लिश टीम खुद को सीरीज में बरकरार रखने के लिए तीसरा टी20 हर हाल में जीतना होगा. बताते चलें कि सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने 7 विकेट से जीत अपने नाम की थी, जबकि दूसरे मैच में सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 2 विकेट जीत अपने खाते में डाली थी.
टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रमनदीप सिंह, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, ध्रुव जुरेल.
टी20 सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम
जोस बटलर (कप्तान), रेहान अहमद, जोफ्रा आर्चर, गस एटकिंसन, जैकब बेथेल, हैरी ब्रूक, ब्रायडन कार्स, बेन डकेट, जेमी ओवरटन, जेमी स्मिथ, लियाम लिविंगस्टोन, आदिल रशीद, साकिब महमूद, फिलिप साल्ट, मार्क वुड.
ये भी पढे़ं...
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले एबी डिविलियर्स ने की वापसी, दक्षिण अफ्रीका के लिए खेलते हुए आएंगे नजर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

