IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: अश्विन के 500वें विकेट पर डकेट का शतक भारी, इंग्लैंड ने दूसरे दिन भारत को पछाड़ा

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Highlights: इंग्लैंड ने दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक दो विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. डकेट 133 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 16 Feb 2024 05:07 PM
IND Vs ENG: इंग्लैंड का पलड़ा भारी

दूसरे दिन के खेल का अंत हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट के नुकसान पर 207 रन है. इंग्लैंड अब भारत के पहली पारी में 238 रन ही पीछे है. डकेट 133 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे हैं. डकेट ने इंग्लैंड की मैच में पकड़ मजबूत कर दी है. डकेट के शतक ने अश्विन के 500वें विकेट की चमक भी फीकी कर दी है. तीसरे दिन मैच में बने रहने के लिए भारत को पहले सेशन में ज्यादा से ज्यादा विकेट चटकाने होंगे.

IND Vs ENG Live Score: इंग्लैंड के 200 रन पूरे हुए

धमाकेदार बल्लेबाजी करते हुए इंग्लैंड ने 34 ओवर में ही 200 रन पूरे कर लिए हैं. डकेट 114 गेंद में 131 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट ने 4 रन बनाए हैं. भारत के पास अब महज 245 रन की बढ़त है. भारत को मैच में वापसी करने के लिए दो से तीन विकेट चटकाने की जरूरत है.

IND Vs ENG Live Score: भारत को मिली दूसरी कामयाबी

सिराज ने आखिरकार भारत को बड़ी सफलता दिला दी है. सिराज ने पोप का विकेट लिया. पोप 39 रन बनाकर आउट हुए. हालांकि 30 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर 2 विकेट के नुकसान पर 182 रन पहुंच गया है. डकेट 119 रन बनाकर खेल रहे हैं. रूट क्रीज पर आए हैं.

IND Vs ENG: भारत को चटकाना होगा विकेट

इंग्लैंड की टीम भारत पर भारी पड़ती दिख रही है. 28 ओवर में ही इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 163 रन हो गया है. डकेट 108 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोप ने 30 रन बनाए हैं. भारत से पहली पारी में इंग्लैंड अू 283 रन ही पीछे है.

IND Vs ENG Live Score: डकेट का शतक

इंग्लैंड के ओपनर डकेट ने 88 गेंद में ही शतक पूरा कर लिया है. 26 ओवर के बाद डकेट 89 गेंद पर 106 रन बनाकर खेल रहे हैं. डकेट का पारी में 20 चौके और एक छक्का शामिल हैं. इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 152 रन है.

IND Vs ENG: शतक के करीब डकेट

डकेट ने भारत की परेशानी बढ़ा दी है. 22 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 131 रन है. डकेट 75 गेंद में ही 92 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND Vs ENG: इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार

इंग्लैंड का स्कोर 100 के पार हो गया है. 18 ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर एक विकेट के नुकसान पर 104 रन है. डकेट 65 गेंद में 73 रन बनाकर खेल रहे हैं. पोप 10 के स्कोर पर पहुंच चुके हैं.

IND Vs ENG Live Score: अश्विन ने रचा इतिहास

अश्विन टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में दूसरे सबसे जल्दी 500 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. 98वें टेस्ट में अश्विन ने यह मुकाम हासिल किया. सबसे तेज 500 विकेट लेने का रिकॉर्ड मुरलीधरन के नाम है. मुरलीधरन ने 87 टेस्ट में ही 500 विकेट हासिल कर लिए थे. कुंबले को 105वां टेस्ट खेलते हुए 500 विकेट मिले थे.

IND Vs ENG: अश्विन के 500 टेस्ट विकेट

अश्विन ने 500वां टेस्ट विकेट हासिल कर लिया है. अश्विन 500 टेस्ट विकेट लेने वाले भारत के दूसरे गेंदबाज हैं. अश्विन ने क्राउली को पवेलियन वापस भेजा. 89 रन पर इंग्लैंड का पहला विकेट गिरा है.

IND Vs ENG: इंग्लैंड की शानदार शुरुआत

इंग्लैंड की शुरुआत बेहद ही शानदार रही है. 10 ओवर में इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान के 67 रन है. डकेट ने 39 गेंद में ही फिफ्टी जड़ दी है. टीम इंडिया को जल्द विकेट लेने की जरूरत है.

IND Vs ENG: आखिरी सेशन का खेल शुरू

तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन आखिरी सेशन के खेल की शुरुआत हो गई है. इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी नुकसान नुकसान के 31 रन है. डकेट और क्राउली क्रीज पर हैं. भारत की ओर से कुलदीप गेंदबाजी का आगाज कर रहे हैं.

IND vs ENG 3rd Test Live Score: टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर 31/0

टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 31 रन हो गया है. बेन डकेट 22 गेंद में चार चौकों की मदद से 19 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं जैक क्रॉली 15 गेंद में छह रन पर हैं. इंग्लैंड के पांच रन पेनाल्टी के मिले हैं. अब इंग्लिश टीम भारत से 414 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: जसप्रीत बुमराह के ओवर में आए 9 रन

पांच ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 25 रन हो गया है. जसप्रीत बुमराह ने पांचवां ओवर किया. इस ओवर में बेन डकेट ने दो चौके जड़े. डकेट तीन चौकों की मदद से 14 और जैक क्रॉली छह रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 16/0

तीसरे ओवर में कुल पांच रन आए. तीन ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 16 रन हो गया है. बेन डकेट 06 और जैक क्रॉली चार रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 11/0

दो ओवर के बाद इंग्लैंड का स्कोर बिना किसी विकेट के 11 रन है. बेन डकेट एक और जैक क्रॉली चार रन पर खेल रहे हैं. पांच रन पेनाल्टी के मिले थे. ऐसे में कुल स्कोर 11 रन हो गया है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 8/0

पहले ओवर में सिर्फ तीन रन आए. जैक क्रॉली ने एक डबल लिया, वहीं एक नो गेंद से अतिरिक्त रन मिला. इसके अलावा पांच रन इंग्लैंड को पेनाल्टी के रूप में मिले थे. 

IND vs ENG 3rd Test 1st Innings Highlights: टीम इंडिया 445 रनों पर ऑलआउट

भारतीय टीम अपनी पहली पारी में 445 रनों पर ऑलआउट हो गई है. भारत के लिए रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए. वहीं कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की पारी खेली. इसके अलावा सरफराज खान ने 62, ध्रुव जुरेल ने 46 और रविचंद्रन अश्विन ने 37 रनों का योगदान दिया. अंत में जसप्रीत बुमराह ने 28 गेंद में 26 रनों की पारी खेली. बुमराह ने तीन चौके और एक छक्का जड़ा. वहीं इंग्लैंड के लिए मार्क वुड ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. इसके अलावा रेहान अहमद को दो सफलता मिली. जेम्स एंडरसन, टॉम हार्टले और जो रूट ने एक-एक विकेट हासिल किया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 437/9

टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 437 रन हो गया है. जसप्रीत बुमराह दो चौके और एक छक्के की मदद से 19 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं सिराज तीन रन पर हैं. दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: बुमराह ने लगाए दो चौके, स्कोर 434/9

जसप्रीत बुमराह ने रेहान अहमद पर दो चौके लगाए. टीम इंडिया का स्कोर अब 9 विकेट पर 434 रन हो गया है. बुमराह 17 और सिराज 02 रन पर हैं. दोनों के बीच आखिरी विकेट के लिए 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: बुमराह ने जड़ा जोरदार छक्का, स्कोर 426/9

टीम इंडिया का स्कोर 9 विकेट पर 426 रन हो गया है. जसप्रीत बुमराह एक छक्के की मदद से 09 और मोहम्मद सिराज 02 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 11 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का 9वां विकेट गिरा, ध्रुव जुरेल आउट

भारतीय टीम ने 415 के कुल स्कोर पर 9वां विकेट गंवा दिया है. डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल अर्धशतक जड़ने से चूक गए. जुरेल रेहान अहमद की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और 3 छक्के की मदद से 46 रन बनाए. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: लगातार दो मेडन

अश्विन के आउट होते ही रन गति बिल्कुल थम गई है. अंग्रेजों ने लगातार दो ओवर मेडन फेंके. भारत का स्कोर 8 विकेट पर 408 रन है. ध्रुव जुरेल 39 रन पर हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह ने अभी खाता नहीं खोला है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का आठवां विकेट गिरा, अश्विन आउट

रेहान अहमद की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन सीधे जेम्स एंडरसन को कैच दे बैठे. अश्विन ने 6 चौकों की मदद से 37 रन बनाए. इस तरह 408 के कुल स्कोर पर टीम इंडिया का आठवां विकेट गिरा. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 400 के पार

टीम इंडिया का स्कोर 400 रनों के पार हो गया है. रविचंद्रन अश्विन और ध्रुव जुरेल के बीच 70 रनों की साझेदारी हो चुकी है. जुरेल 32 और अश्विन 37 रन पर खेल रहे हैं. अश्विन 6 चौके जड़ चुके हैं. वहीं जुरेल के बल्ले से अब तक 2 चौके और एक छक्का निकला है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 399-7

टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 399 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन 35 और ध्रुव जुरेल 32 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 68 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: ओली पोप ने छोड़ा ध्रुव जुरेल का कैच

ओली पोप ने टॉम हार्टले की गेंद पर ध्रुव जुरेल का आसान सा कैच छोड़ दिया. भारत का स्कोर सात विकेट पर 394 रन है. अश्विन 30 और जुरेल 32 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 63 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: दूसरे सेशन का खेल शुरू

दूसरे दिन के दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. भारतीय टीम का स्कोर सात विकेट पर 292 रन हो गया है. मार्क वुड ने पहला ओवर किया. इस ओवर में अश्विन ने एक शानदार चौका लगाया. अश्विन 29 और जुरेल 31 रन पर हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: मिला-जुला रहा पहला सेशन, स्कोर 388/7

दूसरे दिन का पहला सेशन मिला-जुला रहा. भारतीय टीम ने 27 ओवर में 62 रन बनाए और दो विकेट गंवाए. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 388 रन है. दूसरे दिन रवींद्र जडेजा 112 और कुलदीप यादव 04 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन ने 57 रनों की साझेदारी की. लंच से समय अश्विन 25 और जुरेल 31 रनों पर नाबाद लौटे. इंग्लैंड के लिए आज एक विकेट जो रूट ने और एक विकेट जेम्स एंडरसन ने लिया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 384/7

इंग्लैंड के गेंदबाज विकेट लेने की हरसंभव कोशिश कर रहे हैं, लेकिन ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन शानदार बैटिंग कर रहे हैं. अश्विन 25 और जुरेल 27 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 53 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: अश्विन और जुरेल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी

अपना पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल एक चौके और एक छक्के के साथ 26 रनों पर पहुंच गए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन चार चौकों की मदद से 25 रन पर हैं. दोनों के बीच 121 गेंद में 51 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 380/7

रविचंद्रन अश्विन 24 और ध्रुव जुरेल 25 ने आठवें विकेट के लिए 49 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया की वापसी करा दी है. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 380 रन हो गया है. दोनों संयम से बल्लेबाजी करके आसानी से रन बना रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 373/7

टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 369 रन हो गया है. रविचंद्रन अश्विन 23 और ध्रुव जुरेल 19 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 103 गेंदों में 42 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड ने फिर मार्क वुड को सौंपी गेंद

पहले स्पेल में बेहद महंगे साबित हुए मार्क वुड को इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने फिर गेंद सौंपी है. भारत का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 368 रन हो गया है. ध्रुव जुरेल 14 और रविचंद्रन अश्विन 23 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 365/7

टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 365 रन हो गया है. ध्रुव जुरेल 12 और रविचंद्रन अश्विन 22 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 85 गेंद में 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत को लगी पांच रनों की पेनाल्टी

पहले दिन जडेजा विकेट के सामने दौड़े थे. अब अश्विन भी सिंगल लेने के चक्कर में विकेट के ठीक सामने दौड़ पड़े. ऐसे में भारत को पांच रनों की पेनाल्टी लगी. इसका मतलब है कि इंग्लैंड को पांच रन मिल गए हैं. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 359 रन हो गया है. अश्विन 18 और जुरेल 10 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 353/7

100 ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट पर 353 रन है. पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल 26 गेंद में एक छक्के की मदद से 10 और रविचंद्रन अश्विन 31 गेंद में एक चौके के साथ 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 55 गेंद में 22 रनों की साझेदारी हो चुकी है.  

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 350 के पार

टीम इंडिया का स्कोर अब सात विकेट पर 352 रन हो गया है. अश्विन 11 और जुरेल 10 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 43 गेंद में 21 रनों की साझेदारी हो चुकी है. पहले दिन तीन विकेट लेने वाले मार्क वुड आज बेअसर दिखे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 347/7

टीम इंडिया का स्कोर सात विकेट के नुकसान पर 347 रन हो गया है. अपना पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल 18 गेंद में एक छक्के की मदद से 09 रन पर और रविचंद्रन अश्विन 21 गेंद में एक चौके के साथ सात रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 37 गेंद में 16 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 350 के करीब, जुरेल ने लगाया शानदार सिक्स

अपना पहला टेस्ट खेल रहे ध्रुव जुरेल ने मार्क वुड की गेंद पर शानदार छक्का लगाया. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 346 रन हो गया है. अश्विन सात और जुरेल आठ रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: ध्रुव जुरेल ने खोला खाता

डेब्यू टेस्ट में ध्रुव जुरेल ने खाता खोल लिया है. जुरेल ने 11वीं गेंद पर पहला रन लिया. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 338 रन हो गया है. जुरेल एक रन पर अश्विन छह रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड ने एंड से तेज गेंदबाजों को लगा दिया है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: अश्विन ने जड़ी शानदार कवर ड्राइव

मार्क वुड की गेंद पर रविचंद्रन अश्विन ने शानदार कवर ड्राइव लगाई और चौका बटोरा. भारत का स्कोर अब सात विकेट पर 336 रन हो गया है. अश्विन पांच रन पर हैं. वहीं ध्रुव जुरेल ने अभी खाता नहीं खोला है.  

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Score: रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर आउट

जो रूट ने टीम इंडिया को सातवां झटका दिया है. रूट ने अपनी ही गेंद पर जडेजा का कैच पकड़कर भारत को सातवां झटका दिया. रवींद्र जडेजा 112 रन बनाकर पवेलियन लौटे. भारत ने आज सिर्फ पांच रनों के भीतर दो विकेट गंवा दिए. 

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Score: भारत का छठा विकेट गिरा

जेम्स एंडरसन ने दूसरे दिन के चौथे ओवर में इंग्लैंड को छठी सफलता दिलाई. भारत ने 331 रनों पर छठा विकेट गंवाया. कुलदीप यादव चार रन बनाकर आउट हुए. उन्हें एंडरसन ने विकेट के पीछे कैच आउट कराया.  

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Score: भारत का स्कोर 330-5

दूसरे दिन का दूसरा ओवर जेम्स एंडरसन ने किया. इस ओवर में भी दो रन आए. भारत का स्कोर अब पांच विकेट पर 330 रन हो गया है. रवींद्र जडेजा 11 और कुलदीप यादव चार रन पर हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Day 2 Live Score: दूसरे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू हो चुका है. रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव बल्लेबाजी के लिए आ गए हैं. जो रूट के हाथ में गेंद है. दूसरे दिन के पहले ओवर में दो रन आए. कुलदीप ने दो रन दौड़कर लिए. भारत का स्कोर अब 5 विकेट पर 328 रन हो गया है. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.  

बैकग्राउंड

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे पहले टेस्ट का पहला दिन टीम इंडिया के नाम रहा. सिर्फ 33 रनों पर तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम ने जोरदार वापसी की और पहले दिन का खेल समाप्त होने तक 5 विकेट पर 326 रन बना डाले. स्टम्प्स के समय रवींद्र जडेजा 110 और कुलदीप यादव 01 रन पर नाबाद लौटे. 


भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा ने 131 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली. इस दौरान हिटमैन के बल्ले से 14 चौके और 3 छक्के निकले. रोहित और जडेजा ने चौथे विकेट के लिए 204 रनों की साझेदारी की. रोहित के आउट होने के बाद सरफराज खान ने डेब्यू टेस्ट में 62 रनों की यादगार पारी खेली. 


सरफराज और जडेजा के बीच 77 रनों की साझेदारी हुई. जडेजा की गलती की वजह से सरफराज डेब्यू में शतक जड़ने से चूक गए. वह 62 रनों पर रन होकर पवेलियन लौटे. जडेजा अब तक अपनी पारी में 9 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. हालांकि, यशस्वी जायसवाल 10, शुभमन गिल 00 और रजत पाटीदार 05 का बल्ला नहीं चला. 


इंग्लैंड के लिए तेज गेंदबाज मार्क वुड ने सबसे ज्यादा तीन विकेट झटके. वहीं लेफ्ट आर्म स्पिनर टॉम हार्टले ने एक विकेट चटकाया. इसके अलावा अन्य किसी भी गेंदबाज को कोई सफलता नहीं मिली. 


रोहित ने जड़ा 11 वां शतक 


इंग्लैंड के खिलाफ रोहित शर्मा ने टेस्ट करियर का अपना 11वां शतक जड़ा. वह टेस्ट में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने के मामले में 15वें नंबर पर आ गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में लंबे वक्त के बाद रोहित के बल्ले से सेंचुरी निकली है. उनका पिछला टेस्ट शतक वेस्टइंडीज के खिलाफ जुलाई 2023 में आया था. 


रवींद्र जडेजा ने जड़ा शतकों का 'चौका'


राजकोट में लगाया गया शतक रवींद्र जडेजा का टेस्ट क्रिकेट में चौथा शतक है. हालांकि, राजकोट में उनका बल्ला हमेशा चलता है. रणजी ट्रॉफी में इसी मैदान पर जडेजा ने तिहरा शतक लगाया था. वहीं जडेजा टेस्ट क्रिकेट में 3000 से ज्यादा रन और 200 से ज्यादा विकेट लेने वाले तीसरे भारतीय भी बन गए हैं. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.