IND vs ENG: टीम इंडिया ने तीसरे दिन तक बनाई 322 रनों की बढ़त, यशस्वी-शुभमन ने अंग्रेजों को दिन में दिखाए तारे

India vs England 3rd Test Day 3: टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट टेस्ट में तीसरे दिन तक 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी जायसवाल ने शतक और शुभमन गिल ने अर्धशतक लगाया है.

मोहम्मद वाहिद Last Updated: 17 Feb 2024 05:05 PM
IND vs ENG Score Updates: टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाई 322 रनों की बढ़त

टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. उसने 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी ने शतक जड़ा. शुभमन गिल 65 रन बनाकर नाबाद रहे. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे हैं. यशस्वी पीठ में दर्द की वजह से रिटायर हर्ट हो गए थे. उन्होंने 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. इससे पहले रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे.


इंग्लैंड के लिए जो रूट और टॉम हार्टली ने एक-एक विकेट लिया. राजकोट टेस्ट में अब दो दिन शेष हैं. भारत के पास अभी 8 विकेट हैं. उसने 300 से ज्यादा रनों की बढ़त भी बना ली है. लिहाजा इंग्लैंड के लिए यहां थोड़ा मुश्किल स्थिति बन गई है.


अब कल नए लाइव ब्लॉग के साथ हाजिर होंगे. आप एबीपी न्यूज पर लेटेस्ट खबरें पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 50 ओवरों में बनाए 195 रन

टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 50 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान के साथ 195 रन बना लिए हैं. शुभमन 118 गेंदों में 64 रन बनाकर खेल रहे हैं. कुलदीप यादव 3 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. टीम इंडिया ने 321 रनों की बढ़त बना ली है. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया को लगा दूसरा झटका, रजत पाटीदार आउट

टीम इंडिया का दूसरा विकेट गिरा. रजत पाटीदार जीरो पर आउट हुए. वे 10 गेंदों का सामना करते हुए एक भी रन नहीं बना सके. पाटीदार को टॉम हार्टली ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. अब कुलदीप यादव बैटिंग करने पहुंचे हैं. भारत ने 48 ओवरों में 191 रन बनाए हैं. उसने 317 रनों की बढ़त बना ली है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 46 ओवरों में बनाए 189 रन

भारत ने दूसरी पारी में 46 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 189 रन बनाए. शुभमन गिल 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. रजत पाटीदार अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. 


यशस्वी पीठ में दिक्कत की वजह से मैदान से बाहर हुए हैं. अगर उनकी दिक्कत गंभीर हुई तो टीम इंडिया के लिए मुश्किल हो सकती है. यशस्वी फॉर्म में हैं. उन्होंने शतक जड़ा है. इससे पहले दोहरा शतक लगाया था.

IND vs ENG Live Score: पीठ में दर्द की वजह से मैदान से बाहर गए यशस्वी

यशस्वी जयसवाल को पीठ में दिक्कत हो रही थी. वे 42वें ओवर के बाद अचानक मैदान पर बैठ गए थे. इसके बाद उन्होंने कुछ देर बैटिंग की. लेकिन अब रिटायर हर्ट होकर मैदान से बाहर चले गए हैं. उनके जाने के बाद रजत पाटीदार बैटिंग करने पहुंचे हैं.

IND vs ENG Live Score: शुभमन गिल ने जड़ा शानदार अर्धशतक

शुभमन गिल ने छक्का जड़कर अर्धशतक पूरा किया. वे 101 गेंदों का सामना करते हुए 56 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन ने 5 चौके और 2 छक्के लगाए हैं. इसके साथ टीम इंडिया की बढ़त 300 रनों के पार पहुंच गई है. भारत ने 310 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी 104 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन और यशस्वी के बीच 154 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने बनाई 298 रनों की बढ़त

टीम इंडिया ने 42 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 172 रन बनाए. यशस्वी 103 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 127 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 5 छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल 45 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत ने 298 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी और शुभमन के बीच 142 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी ने जड़ा दमदार शतक

यशस्वी जयसवाल ने ताबड़तोड़ बैटिंग करते हुए शतक पूरा किया. वे 122 गेंदों में 100 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने इस पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. टीम इंडिया ने 40 ओवरों में 168 रन बना लिए हैं. उसने 294 रनों की बढ़त बना ली है. शुभमन गिल 44 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी और शुभमन के बीच 138 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी-शुभमन के बीच मजबूत साझेदारी

भारत ने 38 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 149 रन बनाए. टीम इंडिया ने 275 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी 94 रन और शुभमन 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 119 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने बनाई 268 रनों की बढ़त

ड्रिंग्स ब्रेक. यशस्वी जयसवाल शतक के करीब हैं. वे 108 गेंदों में 90 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने 8 चौके और 5 छक्के लगाए हैं. शुभमन गिल 28 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 112 रनों की साझेदारी हुई है. भारत ने दूसरी पारी में 142 रन बनाए हैं. 35 ओवरों में टीम इंडिया ने एक विकेट गंवाया है. भारत ने 268 रनों की बढ़त बना ली है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 34 ओवरों में बनाए 140 रन

टीम इंडिया 34 ओवरों में एक विकेट के नुकसान के साथ 140 रन बनाए. शुभमन गिल 27 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 89 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी ने पिछले कुछ ओवरों में काफी आक्रामक बैटिंग की है. टीम इंडिया की बढ़त 250 रनों के पार पहुंच चुकी है.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी-शुभमन ने पूरी की शतकीय साझेदारी

टीम इंडिया के लिए यशस्वी और शुभमन ने शतकीय साझेदारी पूरी की. इन दोनों ने 123 गेंदों का सामना करते हुए 100 रनों की साझेदारी निभाई है. भारत ने 256 रनों की बढ़त बना ली है. टीम ने दूसरी पारी में 32 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 130 रन बनाए. यशस्वी 80 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 26 रन बनाकर खेल रहे हैं.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी ने इंग्लैंड को किया परेशान

भारत ने दूसरी पारी में 30 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 116 रन बना लिए हैं. यशस्वी की दमदार पारी ने इंग्लिश गेंदबाजों की हालत खराब कर दी है. वे 87 गेंदों में 66 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी 6 चौके और 3 छक्के लगा चुके हैं. शुभमन गिल 26 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 86 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: यशस्वी ने छक्का जड़कर पूरा किया अर्धशतक

यशस्वी ने टॉम हार्टली के ओवर में लगातार दो छक्के जड़ दिए. उन्होंने इसके साथ ही अर्धशतक पूरा कर लिया. यशस्वी 81 गेंदों में 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर भी 100 रनों के पार पहुंच गया है. टीम इंडिया ने 28 ओवरों में 107 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG Live Score: अर्धशतक के करीब पहुंचे यशस्वी

यशस्वी जयसवाल ने अंग्रेजों की हालत खराब कर दी है. उन्होंने 27वें ओवर की चौथी गेंद पर छक्का जड़ दिया. इसके बाद लगातार दो चौके लगाए. यशस्वी अर्धशतक के करीब हैं. वे 77 गेंदों में 49 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी और शुभमन के बीच 65 रनों की साझेदारी भी हो गई है. 

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने पूरी की 200 रनों की बढ़त

टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ 201 रनों की बढ़त बना ली है. भारत ने 26 ओवरों के बाद 75 रन बनाए. यशस्वी 35 रन और शुभमन 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच 45 रनों की साझेदारी हुई है.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने बनाई 199 रनों की बढ़त

भारत ने दूसरी पारी में 25 ओवरों के बाद 1 विकेट के नुकसान के साथ 73 रन बनाए. यशस्वी 34 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 19 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 43 रनों की साझेदारी हुई है. टीम इंडिया ने 199 रनों की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड के गेंदबाज अभी तक इस जोड़ी को आउट नहीं कर पाए हैं.

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया ने 22 ओवरों में बनाए 63 रन

शुभमन और यशस्वी के बीच 33 रनों की साझेदारी हो चुकी है. भारत ने 22 ओवरों के बाद एक विकेट के नुकसान के साथ 63 रन बनाए हैं. यशस्वी 29 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन 14 रन बनाकर क्रीज पर डेट हैं. भारत की दूसरी पारी के दौरान जो रूट ने एक मात्र विकेट लिया है.  

IND vs ENG Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 50 रनों के पार

टीम इंडिया दूसरी पारी में स्कोर 50 रनों के पार पहुंच गया है. भारत ने 1 विकेट के नुकसान के साथ 56 रन बनाए हैं. शुभमन गिल 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. यशस्वी जयसवाल ने 62 गेंदों में 28 रन बनाए हैं. इंग्लैंड के लिए अब मार्क वुड बॉलिंग करने आए हैं.

IND vs ENG Live Score: टी-ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत

टी ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. भारत ने दूसरी पारी में 17 ओवरों में 1 विकेट के नुकसान के साथ 45 रन बनाए हैं. यशस्वी 20 रन बनाकर खेल रहे हैं. शुभमन गिल 5 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इन दोनों के बीच 15 रनों की साझेदारी हुई है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 44/1

टी ब्रेक तक टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 44 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 170 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 54 गेंद में एक चौके के साथ 19 रनों पर हैं. वहीं उनके साथ शुभमन गिल 14 गेंद में एक चौके के साथ पांच रन पर हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें जो रूट ने LBW आउट किया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 39/1

टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 39 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 165 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 48 गेंद में 14 और शुभमन गिल 14 गेंद में एक चौके के साथ पांच रन पर खेल रहे हैं. इससे पहले रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 35/1

टीम इंडिया का स्कोर एक विकेट पर 35 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 161 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 42 गेंद में 11 और शुभमन गिल आठ गेंद में एक चौके के साथ चार रन पर हैं. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर पवेलियन लौटे. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का पहला विकेट गिरा, रोहित आउट

30 रनों पर टीम इंडिया का पहला विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 28 गेंदों में 19 रन बनाकर आउट हो गए. दूसरे छोर पर यशस्वी जायसवाल 41 गेंद में 10 रन पर हैं. वहीं अब शुभमन गिल क्रीज पर आए हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 30/0

भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 30 रन हो गया है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 156 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा तीन चौकों की मदद से 19 और यशस्वी जायसवाल 10 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: रोहित शर्मा ने कवर के ऊपर से लगाया शानदार चौका

भारतीय टीम का स्कोर बिना किसी विकेट के 27 रन हो गया है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 153 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा दो चौकों की मदद से 17 और यशस्वी जायसवाल 09 रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: टीम इंडिया का स्कोर 19-0

टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 19 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 145 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा 13 और यशस्वी जायसवाल पांच रन पर खेल रहे हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: भारत का स्कोर 13-0

दूसरी पारी में टीम इंडिया का स्कोर बिना किसी विकेट के 13 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 139 रनों की हो गई है. रोहित शर्मा 10 और यशस्वी जायसवाल 02 रन पर हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: पहले ही ओवर में रोहित ने जड़े दो चौके

भारत की दूसरी पारी शुरू हो गई है. रोहित शर्मा और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग आए हैं. पहले ही ओवर में रोहित ने जेम्स एंडरसन पर दो चौके लगाए. एक ओवर के बाद टीम इंडिया का स्कोर 9 रन है. वहीं भारत ने पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल की है.   

IND vs ENG 3rd Test 2nd Innings Highlights: इंग्लैंड 319 रनों पर ऑलआउट

इंग्लैंड की टीम 319 रनों पर ऑलआउट हो गई है. इस तरह भारतीय टीम ने पहली पारी में 126 रनों की बड़ी बढ़त हासिल की. इंग्लैंड की टीम आज सिर्फ 112 रन ही और बना सकी. इस दौरान उसने आठ विकेट गंवाए. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने सबसे ज्यादा 153 रन बनाए. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स ने 41 और ओली पोप ने 39 रनों का योगदान दिया. इसके अलावा कोई बल्लेबाज नहीं चला. भारत के लिए मोहम्मद सिराज ने सबसे ज्यादा चार विकेट झटके. वहीं रवींद्र जडेजा और कुलदीप यादव को दो-दो सफलता मिलीं. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: जडेजा ने टॉम हार्टले को भेजा पवेलियन

314 रनों पर इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. टॉम हार्टले 17 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वह रवींद्र जडेजा का शिकार बने. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 131 रन आगे है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड बड़ी बढ़त हासिल कर सकती है. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: जडेजा ने टॉम हार्टले को भेजा पवेलियन

314 रनों पर इंग्लैंड ने 9 विकेट गंवा दिए हैं. टॉम हार्टले 17 गेंद में 9 रन बनाकर आउट हो गए. वह रवींद्र जडेजा का शिकार बने. टीम इंडिया अभी इंग्लैंड से 131 रन आगे है. ऐसे में रोहित ब्रिगेड बड़ी बढ़त हासिल कर सकती है. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: 314 पर इंग्लैंड का आठवां विकेट गिरा

मोहम्मद सिराज ने घातक यॉर्कर से रेहान अहमद को बोल्ड आउट कर इंग्लैंड को आठवां झटका दिया है. रेहान 13 गेंद में 06 रन बनाकर आउट हुए. वहीं सिराज की यह दूसरी सफलता है. इंग्लिश टीम अभी भारत से 131 रन पीछे है. ऐसे में टीम इंडिया के पास बड़ी बढञत हासिल करने का मौका है. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: इंग्लैंड का स्कोर 300 के पार

इंग्लैंड का स्कोर सात विकेट पर 304 रन हो गया है. टॉम हार्टले और रेहान अहमद क्रीज पर हैं. हार्टले ने जडेजा पर सामने की तरफ शानदार चौका लगाया. इंग्लिश टीम अभी भारत से 141 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: भारत ने कसा शिकंजा, इंग्लैंड के सात विकेट गिरे

इंग्लैंड को डबल झटका लगा है. पहले रवींद्र जडेजा की गेंद पर छक्का लगाने के प्रयास में बेन स्टोक्स बाउंड्री पर कैच आउट हुए. इसके बाद अगले ओवर की पहली गेंद पर सिराज ने बेन फोक्स को चलता किया. स्टोक्स 41 और फोक्स 13 रन बनाकर पवेलियन लौटे. इंग्लैंड ने 299 रनों पर सात विकेट गंवा दिए हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: इंग्लैंड का स्कोर 300 के करीब

दूसरे सेशन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 297 रन है. बेन स्टोक्स 39 और बेन फोक्स 13 रन पर हैं. इंग्लैंड की टीम अब भारत से 148 रन पीछे है. पहले सेशन में इंग्लैंड ने तीन विकेट गंवाए थे. 

IND vs ENG 3rd Test Lunch: इंग्लैंड का स्कोर 290/5

आज के पहले सेशन में टीम इंडिया ने 83 रन दिए और 3 विकेट झटके. इंग्लैंड का स्कोर अब पांच विकेट पर 290 रन हो गया है. बेन स्टोक्स 39 और बेन फोक्स 06 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 30 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इससे पहले बेन डकेट 153, जो रूट 18 और जॉनी बेयरस्टो शून्य पर आउट हुए. कुलदीप ने दो और बुमराह ने एक विकेट चटकाया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 289/5

इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स 72 गेंद में 6 चौकों की मदद से 38 रनों पर हैं. वहीं विकेटकीपर बेन फोक्स 23 गेंद में एक चौके के साथ छह रन पर खेल रहे हैं. इंग्लैंड अब भारत से 156 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 284/5

इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 284 रन हो गया है. कप्तान बेन स्टोक्स 6 चौकों की मदद से 37 और बेन फोक्स 02 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 24 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लिश टीम अब भारत से 161 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 275-5

इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स पूरी तरह से सेट हो गए हैं. वह 61 गेंद में पांच चौकों की मदद से 28 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ बेन फोक्स दो रन पर हैं. इंग्लैंड का स्कोर अब पांच विकेट पर 275 रन हो गया है.  

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 266-5

इंग्लैंड का स्कोर पांच विकेट पर 266 रन हो गया है. बेन स्टोक्स पांच चौकों की मदद से 20 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ बेन फोक्स हैं. हालांकि, फोक्स ने अभी खाता नहीं खोला है. इंग्लैंड अभी भारत से 179 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा

260 रनों के स्कोर पर इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिर गया है. बेन डकेट 151 गेंद में 153 रन बनाकर आउट हुए. डकेट को कुलदीप यादव ने पवेलियन भेजा. उन्होंने 23 चौके और 2 छक्के जड़े. अब बेन स्टोक्स और बेन फोक्स क्रीज पर हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: बेन स्टोक्स ने सिराज के ओवर में जड़े दो चौके

बेन स्टोक्स ने मोहम्मद सिराज के ओवर में दो चौके जड़े. इंग्लैंड का स्कोर अब चार विकेट पर 260 रन हो गया है. बेन स्टोक्स 20 और बेन डकेट 153 रन पर हैं. दोनों के बीच 35 रनों की साझेदारी हो चुकी है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार

इंग्लैंड का स्कोर 250 के पार हो गया है. बेन डकेट 23 चौके और 2 छक्के के साथ 153 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कप्तान बेन स्टोक्स दो चौके के साथ 12 रन पर हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से 193 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 247/4

इंग्लैंड का स्कोर चार विकेट पर 247 रन हो गया है. बेन डकेट 150 गेंद में 153 रनों पर हैं. वहीं बेन स्टोक्स एक चौके के साथ सात रन पर हैं. इंग्लैंड अभी भारत से 198 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: बेन डकेट के 150 रन पूरे

बेन डकेट के सिर्फ 135 गेंद में ही 150 रन पूरे हो गए हैं. टेस्ट क्रिकेट में दूसरी बार डकेट ने यह कमाल किया है. इंग्लैंड का स्कोर अब चार विकेट पर 239 रन हो गया है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 238/4

जसप्रीत बुमराह के ओवर में दो चौके समेत कुल 9 रन आए. इंग्लैंड का स्कोर अब चार विकेट पर 238 रन हो गया है. बेन डकेट 149 और बेन स्टोक्स 06 रन पर खेल रहे हैं. इंग्लिश टीम अभी भारत से 207 रन पीछे है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का चौथा विकेट गिरा, जॉनी बेयरस्टो आउट

कुलदीप यादव ने 225 के स्कोर पर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. जॉनी बेयरस्टो खाता खोले बिना ही आउट हुए. कुलदीप ने बेयरस्टो को LBW आउट किया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा, जो रूट आउट

आज के पांचवें ओवर में टीम इंडिया को सफलता मिली. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर टी20 वाली शॉट खेलने के चक्कर में जो रूट स्लिप में कैच आउट हो गए. यशस्वी जायसवाल ने रूट का शानदार कैच लपका. रूट ने 31 गेंद में 18 रन बनाए. इंग्लैंड का स्कोर अब तीन विकेट पर 224 रन  है.  

IND vs ENG 3rd Test Live Score: कुलदीप यादव के ओवर में आए सात रन

तीसरे दिन भी इंग्लैंड का बैजबॉल जारी है. आज के चौथे ओवर में कुल सात रन आए. कुलदीप यादव के इस ओवर में बेन डकेट ने चौका जड़ा. आज चार ओवर में 16 रन बन चुके हैं. इंग्लैंड का स्कोर अब दो विकेट पर 223 रन हो गया है. बेन डकेट 140 और जो रूट 18 रन पर पहुंच गए हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: जो रूट ने बुमराह पर लगाया चौका

आज के तीसरे ओवर में जो रूट ने एक शानदार चौका लगाया. जसप्रीत बुमराह की गेंद पर रूट ने ऑफ साइड पर शानदार शॉट खेला और चौका जड़ा. इसके बाद अंतिम गेंद पर लेग साइड में दो रन दौड़कर लिए. इस तरह इस ओवर में कुल छह रन आए. इंग्लैंड का स्कोर अब दो विकेट पर 216 रन हो गया है. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: इंग्लैंड का स्कोर 210-2

जसप्रीत बुमराह ने आज का पहला ओवर किया. इसमें दो सिंगल आए. इसके बाद कुलदीप यादव ने दूसरा ओवर किया. इसमें सिर्फ एक रन आया. इंग्लैंड का स्कोर अब दो विकेट पर 210 रन हो गया है. बेन डकेट 134 और जो रूट 11 रन पर हैं. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: हाथ में काली पट्टी बांधकर उतरे भारतीय खिलाड़ी

भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन भारतीय खिलाड़ी हाथ में काली पट्टी बांधकर मैदान पर उतरे हैं. बीसीसीआई ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में दुनिया को अलविदा कहने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर दत्ताजीराव गायकवाड़ की याद में ऐसा किया गया. 

IND vs ENG 3rd Test Live Score: तीसरे दिन का खेल शुरू

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन का खेल शुरू हो गया है. इंग्लैंड के लिए शतकवीर बेन डकेट और जो रूट क्रीज पर आ गए हैं. वहीं जसप्रीत बुमराह के हाथ में गेंद है. रविचंद्रन अश्विन की जगह फील्डिंग के लिए देवदत्त पडिक्कल मैदान पर आए हैं. 

नमस्कार

नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.

बैकग्राउंड

India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट का तीसरा दिन है. भारतीय टीम ने इस मैच की अपनी पहली पारी में 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने शतक जड़े. इसके जवाब में दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक इंग्लैंड ने 2 विकेट के नुकसान पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से 238 रन पीछे है. 


दूसरे दिन स्टम्प्स के समय बेन डकेट 118 गेंद में 133 रन और जो रूट 13 गेंद में 9 रन पर नाबाद लौटे. डकेट अपनी शतकीय पारी में 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. इससे पहले ओली पोप 55 गेंद में 5 चौके और एक छक्के के साथ 39 रन बनाकर आउट हुए. वहीं जैक क्रॉली ने 15 रन बनाए. भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट चटकाया. 


रविचंद्रन अश्विन तीसरे टेस्ट से बाहर 


दूसरे दिन टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है. रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. BCCI ने शुक्रवार को अश्विन के जाने की पुष्टि की. बीसीसीआई ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है. बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी.’


राजकोट में बैजबॉल हावी 


राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय टीम आसानी से बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी, लेकिन बैजबॉल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट सिर्फ 118 गेंद में 133 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ क्रीज पर जो रूट हैं. वह 13 गेंद में 9 रनों पर हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है. 

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.