IND vs ENG: टीम इंडिया ने दर्ज की टेस्ट इतिहास की बड़ी जीत, इंग्लैंड को राजकोट में 434 रनों से हराया
India vs England: टीम इंडिया ने इंग्लैंड को राजकोट टेस्ट में 434 रनों से हराया. भारतीय टीम इस जीत के साथ ही सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है.
टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 434 रनों से हरा दिया है. राजकोट में खेले गए मुकाबले में भारत ने पहली पारी में 445 रन बनाए थे. इसके बाद 430 रन बनाकर दूसरी पारी घोषित कर दी थी. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम पहली पारी में 319 रन और दूसरी पारी में 122 रन बनाकर ऑल आउट हो गई. टीम इंडिया ने रनों के लिहाज से टेस्ट इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज की है. वहीं इंग्लैंड की रनों के लिहाज से दूसरी सबसे बड़ी हार है. भारत के लिए यशस्वी जायसवाल ने दोहरा शतक लगाया. उन्होंने नाबाद 214 रन बनाए. कप्तान रोहित शर्मा ने पहली पारी में शतक लगाया था. उन्होंने 131 रन बनाए थे. रवींद्र जडेजा ने 112 रन बनाए थे.
टीम इंडिया इस जीत के साथ सीरीज में 2-1 से आगे हो गई है. अब सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से रांची में खेला जाएगा.
आप एबीपी न्यूज पर लेटेस्ट खबरें पढ़ सकते हैं. हमारे साथ जुड़ने रहने के लिए धन्यवाद.
मार्क वुड ने अचानक से स्टेडियम का माहौल बदल दिया. उन्होंने रवींद्र जडेजा के ओवर में खूब चौके जड़े. वुड ने इस ओवर में चार चौके लगाए और एक छक्का भी जड़ा. इस तरह इंग्लैंड ने 38वें ओवर से 23 रन बटोरे. टीम ने 9 विकेट के नुकसान के साथ 114 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड का 9वां विकेट गिरा. टॉम हार्टली 36 गेंदों में 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 2 चौके और एक छक्का लगाया. इंग्लैंड ने 36.1 ओवर में 9 विकेट के नुकसान के साथ 91 रन बनाए हैं. टीम इंडिया अब जीत से महज एक विकेट दूर है.
इंग्लैंड को 8वां झटका लगा. बेन फोक्स 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 39 गेंदों का सामना करते हुए 2 चौके लगाए. फोक्स को रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. टॉम हार्टली 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब मार्क वुड बैटिंग के लिए मैदान पर पहुंचे हैं.
टीम इंडिया विकेट की तलाश में है. भारतीय गेंदबाज फोक्स और हार्टली की जोड़ी को नहीं तोड़ पाए हैं. इन दोनों के बीच 27 रनों की साझेदारी हो चुकी है. इंग्लैंड ने 34 ओवरों में 77 रन बनाए हैं. फोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं. हार्टली 12 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं.
इंग्लैंड के लिए फोक्स और हार्टली ने पिछले ओवरों में तेजी से रन बनाए हैं. फोक्स 28 गेंदों में 13 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे 2 चौके लगा चुके हैं. हार्टली 23 गेंदों में 12 रन बनाकर खेल रहे हैं. वे एक छक्का और एक चौका लगा चुके हैं. इन दोनों के बीच 25 रनों की साझेदारी हुई है.
इंग्लैंड ने 29 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान के साथ 61 रन बना लिए हैं. टॉम हार्टली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. बेन फोक्स 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. टीम इंडिया के लिए पिछला ओवर थोड़ा महंगा रहा. कुलदीप यादव ने दो चौके दे दिए. अब रविचंद्रन अश्विन बॉलिंग के लिए पहुंचे हैं.
इंग्लैंड ने 27 ओवरों के बाद 7 विकेट के नुकसान के साथ 53 रन बनाए हैं. बेन फोक्स 17 गेंदों में 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. टॉम हार्टली अभी खाता नहीं खोल पाए हैं. टीम इंडिया को रवींद्र जडेजा ने इस पारी में 3 विकेट दिलाए हैं. कुलदीप यादव भी 2 विकेट ले चुके हैं.
इंग्लैंड का 7वां विकेट गिरा. रेहान अहमद जीरो पर आउट हुए. उन्हें कुलदीप यादव ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. कुलदीप का इस पारी में दूसरा विकेट रहा. इंग्लैंड ने 24.4 ओवरों में 7 विकेट गंवाकर 50 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 24 ओवरों में 50 रन बनाकर 6 विकेट गंवा दिए है. उसे जीत के लिए 507 रनों की जरूरत है. यह लक्ष्य अब लगभग असंभव जैसा है. आज के दिन के 17 ओवर बचे हैं और कल का पूरा दिन है. लेकिन इंग्लैंड के पास महज 4 विकेट बचे हैं. उसके लिए रेहान अहमद और बेन फोक्स बैटिंग कर रहे हैं. ये दोनों ही प्लेयर्स अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
लीजिए... जडेजा के बाद अब कुलदीप यादव इंग्लैंड को पवेलियन भेजने के लिए आगे आए हैं. उन्होंने बेन स्टोक्स को एलबीडब्ल्यू आउट किया. स्टोक्स 39 गेंदों में 15 रन बनाकर आउट हुए. इस तरह इंग्लैंड का छठा विकेट गिरा. इंग्लैंड ने 22.5 ओवरों में 50 रन बनाए हैं.
इंग्लैंड का पांचवां विकेट गिरा. जो रूट 40 गेंदों में 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. जडेजा का इस पारी में यह तीसरा विकेट है. इंग्लैंड ने 21.5 ओवरों में 50 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स 15 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड की टीम बुरे दौर से गुजर रही है. उसने दूसरी पारी में 20 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 49 रन बनाए. भारत की ओर से जडेजा ने पिछला ओवर किया, जो कि मेडन रहा. जो रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. स्टोक्स ने 15 रन बनाए हैं. ये दोनों ही खिलाड़ी एक-एक चौका लगा चुके हैं. इंग्लैंड के लिए भारतीय गेंदबाज मुसीबत बन गए हैं.
इंग्लैंड ने 18 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 42 रन बनाए हैं. जो रूट 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन स्टोक्स 8 रन बनाकर क्रीज पर डटे हैं. इंग्लैंड के लिए पिछला ओवर कुछ खास नहीं रहा. टीम को महज 1 रन मिला. अब मोहम्मद सिराज को ओवर सौंपा गया है.
इंग्लैंड के लिए अभी भी स्थिति काफी मुश्किल है. टीम ने दूसरी पारी में 15 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान के साथ 38 रन बनाए हैं. बेन स्टोक्स 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. जो रूट भी 5 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज एक बार फिर से विकेट की तलाश में हैं.
इंग्लैंड ने 13 ओवरों के बाद 4 विकेट के नुकसान के साथ 32 रन बनाए. जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. बेन स्टोक्स 4 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. टीम इंडिया के लिए जडेजा 2 विकेट ले चुके हैं. जसप्रीत बुमराह ने भी एक विकेट हासिल किया है.
रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड को बड़ा झटका दिया. जॉनी बेयरस्टो 4 रन बनाकर आउट हुए. वे 3 गेंदों में एक चौका लगाकर 4 रन ही बना पाए. अब बेन स्टोक्स बैटिंग करने पहुंचे हैं. जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं.
इंग्लैंड क्रिकेट टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है. टीम इंडिया हावी हो चुकी है. इंग्लैंड ने 11 ओवरों में 3 विकेट के नुकसान के साथ 28 रन बनाए हैं. जॉनी बेयरस्टो 4 रन और जो रूट 5 रन बनाकर खेल रहे हैं. इन दोनों के बीच महज 8 रनों की साझेदारी हुई है.
इंग्लैंड का तीसरा विकेट गिरा. ओली पोप 14 गेंदों में 3 रन बनाकर आउट हो गए. उन्हें रवींद्र जडेजा ने पवेलियन का रास्ता दिखाया. इंग्लैंड के लिए अब जॉनी बेयरस्टो बैटिंग करने पहुंचे हैं.
टी-ब्रेक के बाद मुकाबले की शुरुआत हो चुकी है. टीम इंडिया ने जसप्रीत बुमराह को ओवर सौंपा है. इंग्लैंड के लिए जो रूट स्ट्राइक पर हैं. ओली पोप दूसरे छोर पर 2 रन बनाकर डटे हैं.
18 रनों पर इंग्लैंड ने दूसरा विकेट भी गंवा दिया है. जसप्रीत बुमराह ने जैक क्रॉली को LBW आउट किया. वह 26 गेंद में 11 रन बना सके. इससे पहले बेन डकेट 15 गेंद में चार रन बनाकर रन आउट हुए. टी ब्रेक तक इंग्लैंड का स्कोर दो विकेट पर 18 रन है.
रवींद्र जडेजा ने पारी का आठवां ओवर फेंका, जिसमें उन्होंने 3 रन खर्चे. अब इंग्लैंड का स्कोर 18/1 रन हो गया है. जैक क्रॉली 11 और ओली पोप 2 रन बनाकर क्रीज़ पर टिके हुए हैं.
पारी के सातवें ओवर में इंग्लैंड को पहल झटका बेन डकेट के रूप में लगा, जो 04 रन बनाकर रन आउट हो गए. सिराज के थ्रो ने डकेट को पवेलियन की राह दिखाई. अब ओली पोप बैटिंग के लिए क्रीज़ पर उतरे हैं.
पारी का छठा ओवर लेकर आए मोहम्मद सिराज ने 5 रन खर्चे, जिसके साथ इंग्लैंड का स्कोर 15 रन हो गया है. इस दौरान इंग्लैंड के लिए जैक क्रॉली 11 और बेन डकेट 4 रन बनाकर क्रीज़ पर मौजूद हैं.
5 ओवर के बाद इंग्लैंड की टीम 10 रन के स्कोर पर पहुंच गई है. इस दौरान जैक क्रॉली ने 9 और बेन डकेट ने 1 रन बना लिया है.
जसप्रीत बुमराह के दूसरे ओवर में पांच रन आए. जैक क्रॉली ने लेग साइड में एक शानदार चौका लगाया. वह पांच रन पर हैं. वहीं बेन डकेट अभी खाता नहीं खोल पाए हैं.
भारत से मिले 557 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लिश टीम शुरुआती दो ओवर में कोई रन नहीं बना पाई है. जसप्रीत बुमराह के बाद मोहम्मद सिराज ने भी मेडन ओवर फेंका. अभी तक जैक क्रॉली और बेन डकेट खाता नहीं खोल सके हैं.
इंग्लैंड की पारी शुरू हो गई है. जसप्रीत बुमराह ने पहला ओवर मेडन फेंका. जैक क्रॉली और बेन डकेट ओपनिंग आए हैं. भारत ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया है.
टीम इंडिया ने दूसरी पारी में 430 रन बनाकर पारी घोषित कर दी है. यशस्वी जायसवाल 214 और सरफराज खान 68 रनों पर नाबाद लौटे. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 557 रनों का टारगेट दिया है. यशस्वी और सरफराज के बीच पांचवें विकेट के लिए 172 रनों की साझेदारी हुई. इससे पहले शुभमन गिल शतक बनाने से चूक गए. वह 91 रनों पर रन आउट हुए.
यशस्वी जायसवाल ने 14 चौकों और 10 छक्कों की बदौलत फिर एक बार दोहरा शतक जड़ दिया है. यह इस सीरीज में उनका दूसरा दोहरा शतक है. वहीं सरफराज खान 51 रन पर हैं. जायसवाल 213 पर खेल रहे हैं. भारत की कुल लीड 538 रनों की हो गई है.
सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट की दोनों पारियों में अर्धशतक जड़ दिया है. वह ऐसा करने वाले चौथे भारतीय बन गए हैं. भारत का स्कोर चार विकेट पर 397 रन हो गए हैं.
टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 395 रन हो गया है. वहीं टोटल लीड 521 रनों की हो गई है. सरफराज खान 49 और यशस्वी जायसवाल 198 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 395 रन हो गया है. वहीं टोटल लीड 521 रनों की हो गई है. सरफराज खान 49 और यशस्वी जायसवाल 198 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 137 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 390 रन हो गया है. वहीं टोटल लीड 516 रनों की हो गई है. सरफराज खान 47 और यशस्वी जायसवाल 195 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 132 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 380 रन हो गया है. वहीं टोटल लीड 506 रनों की हो गई है. सरफराज खान 39 और यशस्वी जायसवाल 195 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 122 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
भारतीय टीम की 500 रनों की लीड पूरी हो गई है. दूसरी पारी में स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 374 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 192 और सरफराज 37 पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 116 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
टीम इंडिया टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग कर रही है. यशस्वी जायसवाल 190 और सरफराज खान 35 पर खेल रहे हैं. दोनों आसानी से रन बना रहे हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 496 रनों की हो गई है.
यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान के बीच शतकीय साझेदारी हो गई है. दोनों के बीच 89 गेंदों में 100 रनों की साझेदारी हुई. सरफराज 32 गेंदों में 33 रनों पर हैं. वहीं यशस्वी जायसवाल 209 गेंदों में 14 चौके और 10 छक्के के साथ 186 रनों पर खेल रहे हैं. भारत का स्कोर चार विकेट पर 363 रन हो गया है. वहीं कुल बढ़त 489 रन की हो गई है.
टीम इंडिया टेस्ट में टी20 जैसी बैटिंग कर रही है. यशस्वी जायसवाल ने जेम्स एंडरसन पर लगातार तीन छक्के लगाए. भारत का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 350 रन हो गया है. जायसवाल 180 पर पहुंच गए हैं. वहीं सरफराज खान 26 रनों पर हैं.
भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 329 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 159 और सरफराज खान 26 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 71 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 455 रनों की हो गई है.
भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 314 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 148 और सरफराज खान 22 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 56 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 440 रनों की हो गई है. भारतीय टीम ने इस सेशल में 118 रन बनाए और दो विकेट गंवाए.
भारतीय टीम का स्कोर चार विकेट के नुकसान पर 299 रन हो गया है. जो रूट के ओवर में सरफराज और यशस्वी दोनों ने जोरदार छक्का लगाया. सरफराज एक चौके और एक छक्के के साथ 17 और यशस्वी 11 चौके और 6 छक्के के साथ 139 रनों पर हैं. वहीं टीम इंडिया की कुल बढ़त 425 रनों की हो गई है.
टीम इंडिया की टोटल लीड 403 रनों की हो गई है. यशस्वी जायसवाल 130 और सरफराज खान 04 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 19 रनों की साझेदारी हो चुकी है. दूसरी पारी में भारत का स्कोर चार विकेट पर 277 रन है.
टीम इंडिया का स्कोर चार विकेट पर 271 रन हो गया है. यशस्वी जायसवाल 11 चौके और 5 छक्के के साथ 126 रनों पर हैं. वहीं सरफराज खान दो रन पर हैं. भारत की कुल बढ़त 397 रनों की हो गई है.
258 के स्कोर पर टीम इंडिया ने चौथा विकेट गंवा दिया है. कुलदीप यादव 91 गेंदों में 27 रन बनाकर आउट हुए. जो रूट ने उन्हें स्लिप में कैच कराया. अब सरफराज खान बैटिंग के लिए आए हैं. भारतीय टीम की कुल बढ़त 384 रनों की है.
टीम इंडिया का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 256 रन हो गया है. कुलदीप यादव 27 और यशस्वी जायसवाल 113 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं भारत की कुल बढ़त 382 रनों की हो गई है.
स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल शतक से चूक गए हैं. वह 91 के निजी स्कोर पर रन आउट हुए. भारत ने 246 के स्कोर पर तीसरा विकेट गंवाया. अब यशस्वी जायसवाल बैटिंग के लिए आए हैं. टीम इंडिया की कुल बढ़त 372 रनों की हो चुकी है.
शुभमन गिल और कुलदीप यादव के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो गई है. गिल 86 और कुलदीप 26 रनों पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 91 गेंदों में 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. वहीं भारत का स्कोर दो विकेट पर 241 रन हो गया है.
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 230 रन हो गया है. वहीं कुल बढ़त 256 रनों की हो चुकी है. शुभमन गिल 84 और कुलदीप यादव 18 रन पर खेल रहे हैं. दोनों के बीच 39 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
जेम्स एंडरसन की गेंद पर शुभमन गिल ने शानदार कवर ड्राइव लगाई. इसके साथ ही वह 82 रनों पर पहुंच गए हैं. दूसरे छोर पर कुलदीप यादव 15 रन पर हैं. दोनों के बीच 34 रनों की साझेदारी हो चुकी है. टीम इंडिया की कुल बढ़त 351 रनों की हो गई है.
टॉम हार्टले की गेंद पर शुभमन गिल ने लेग साइड में जोरदार चौका लगाया. इसके साथ ही वह 77 रनों पर पहुंच गए हैं. दूसरे छोर पर कुलदीप यादव 14 रन पर हैं. भारत का स्कोर अब दो विकेट पर 219 रन हो गया है.
जोरदार छक्के के बाद अब कुलदीप यादव ने कवर की जानिब शानदार चौका लगाया. इसके साथ ही वह 14 रनों पर पहुंच गए हैं. दूसरी तरफ शुभमन गिल 71 रन पर हैं. वह 6 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. भारत का स्कोर दो विकेट पर 213 रन हो गया है.
टॉम हार्टले की गेंद पर कदम निकालकर कुलदीप यादव ने सामने की तरफ शानदार छक्का लगाया. भारत के लिए यह उनका पहला सिक्स है. टीम इंडिया का स्कोर अब दो विकेट पर 207 रन हो गया है. गिल 69 और कुलदीप 10 रन पर खेल रहे हैं.
टीम इंडिया का स्कोर दो विकेट पर 200 रन हो गया है. वहीं भारत की कुल बढ़त 326 रनों की हो चुकी है. शुभमन गिल 68 रनों पर खेल रहे हैं. वहीं कुलदीप यादव चार रन पर हैं.
तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो गया है. शुभमन गिल और कुलदीप यादव क्रीज पर हैं. भारत का स्कोर 200 के करीब है. वहीं उसकी कुल बढ़त 322 रनों की है. गिल से शतक की उम्मीद है.
नमस्कार! एबीपी न्यूज के लाइव ब्लॉग में आप सभी का स्वागत है. यहां आपको भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के चौथे दिन का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़े सभी अपडेट्स मिलेंगे.
बैकग्राउंड
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. आज इस टेस्ट का चौथा दिन है. भारतीय टीम ने इस टेस्ट में लगभग अपनी जीत पक्की कर ली है. हालांकि, चौथी पारी में रोहित ब्रिगेड को रविचंद्रन अश्विन की काफी कमी खलने वाली है.
तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में दो विकेट पर 196 रन बना लिए हैं. इस तरह पहली पारी की बढ़त के आधार पर टीम इंडिया की कुल लीड 322 रनों की हो चुकी है. शुभमन गिल 65 रनों पर खेल रहे हैं. उनके साथ कुलदीप यादव तीन रन पर हैं.
इससे पहले यशस्वी जायसवाल 133 गेंदों में 9 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत 104 रन बनाकर पवेलियन लौटे. जायसवाल पीठ में दर्द की वजह से रिटायर्ड हर्ट हुए. जायसवाल एक समय 73 गेंद में 35 रन बनाकर खेल रहे थे, लेकिन दिन के आखिरी सत्र में उन्होंने अपना रवैया बदला और आक्रामक शॉट से शतक पूरा किया. हालांकि, रजत पाटीदार का बल्ला फिर नहीं चला. वह शून्य पर आउट हुए.
भारतीय टीम ने अपनी पहली पारी में रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा के शतकों की बदौलत 445 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 319 रन ही बना सकी. इंग्लैंड के लिए ओपनर बेन डकेट ने 153 रनों की पारी खेली. हालांकि, उनके अलावा कोई भी अन्य बल्लेबाज ज्यादा देर तक क्रीज पर नहीं टिक सका. इस तरह भारत ने पहली पारी में 126 रनों की बढ़त हासिल की थी.
गौरतलब है कि राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने तीसरे दिन दमदार वापसी की. पहली पारी में 445 रन बनाने के बाद दूसरे दिन भारतीय गेंदबाज बैजबॉल के सामने फेल रहे थे. इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल समाप्त होने तक सिर्फ 35 ओवर में दो विकेट खोकर 207 रन बना लिए थे. हालांकि, इसके बाद तीसरे दिन टीम इंडिया ने 319 रनों पर ही मेहमान टीम को समेट दिया. इंग्लैंड ने तीसरे दिन सिर्फ 112 रन बनाए और अपने अंतिम 8 विकेट गंवाए. अब राजकोट टेस्ट पूरी तरह से टीम इंडिया की मुट्ठी में है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -