IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 25 अगस्त से लीड्स (Leads) में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मैच खेला जाएगा. टीम इंडिया के लिए मैच से पहले एक अच्छी खबर है. भारतीय ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) तीसरे टेस्ट मैच में खेलने के लिए फिट हैं. हालांकि यह देखना होगा कि उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जाएगा या नहीं. टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने वर्चुअल मीडिया वार्ता में कहा, "शार्दुल फिट हैं और चयन के लिए तैयार हैं. हमें बस देखना होगा कि हम किस संयोजन के साथ उतरेंगे."
रहाणे ने कहा, "रोटेशन नीति के बारे में, हमें पिछले टेस्ट के बाद अच्छा ब्रेक मिला। सभी तेज गेंदबाज खेलने के लिए तैयार हैं. वे खेलना चाहते हैं जो अच्छा संकेत है." शार्दुल जो महीने की शुरुआत में ट्रेंट ब्रिज में हुए पहले टेस्ट में खेले थे, उन्हें चोट लगी थी और वह दूसरे टेस्ट से बाहर हो गए थे. हालांकि उनके उपलब्ध नहीं रहने से इशांत शर्मा को लाया गया और उन्होंने बेहतर प्रदर्शन किया. भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से शुरू होना है.भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से आगे है.
इंग्लैंड के साकिब महमूद कर सकते हैं डेब्यू
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज मार्क वुड भारत के खिलाफ यहां हेडिंग्ले में होने वाले तीसरे टेस्ट मैच से कंधे की चोट के कारण बाहर हो गए हैं और उनकी जगह साकिब महमूद को मौका मिल सकता है, जो टेस्ट में डेब्यू करने की कगार पर हैं. इंग्लैंड एंड क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने सोमवार को बताया कि वुड तीसरे टेस्ट में खेलने के लिए फिट नहीं हैं.
ईसीबी ने बयान जारी कर कहा, "वुड टीम के साथ लीड्स में साथ होंगे और रिहेबिलिटेशन में रहेंगे. तीसरा टेस्ट खत्म होने के बाद उनकी चोट की स्थिति देखी जाएगी." इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने संकेत दिए हैं कि साकिब और बल्लेबाज डेविड मलान को अंतिम एकादश में जगह दी जा सकती है. रूट ने कहा, "मुझे लगता है कि साकिब टेस्ट क्रिकेट खेलने के लिए इससे बेहतर जगह पर नहीं हो सकते हैं. हमने देखा है कि उन्होंने पिछले कुछ वर्षो में सभी प्रारूपों में किस तरह प्रगति की है."
यह भी पढ़ेंः PAK vs AFG ODI Series: Afghanistan और Pakistan के बीच ODI सीरीज अब श्रीलंका में नहीं खेली जाएगी, जानें नया वेन्यू