IND vs ENG: अंग्रेजों की लंका लगाकर रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पछाड़ा , बना दिया महारिकॉर्ड
Rohit Sharma: राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा का बल्ला जमकर बोल रहा है. रोहित ने शानदार पारी खेलते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली का बड़ा रिकॉर्ड तोड़ दिया.
Rohit Sharma Record: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में बेहद ही शानदार फॉर्म में दिख रहे हैं. मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी भारतीय टीम की ओपनिंग का ज़िम्मा संभालते हुए रोहित शर्मा ने 80 रनों का आंकड़ा पार कर लिया है. इस आंकड़े के साथ रोहित शर्मा ने महारिकॉर्ड बनाते हुए पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया है.
दरअसल, अब रोहित शर्मा भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर बन गए हैं. पहले वो इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर थे और नंबर चार पर सौरव गांगुली का कब्ज़ा था. लेकिन अब नंबर चार के कब्ज़े को रोहित शर्मा ने अपने नाम कर लिया है.
सौरव गांगुली ने अपने करियर में 18575 अंतर्राष्ट्रीय रन बनाए. रोहित शर्मा ने इस आंकड़े को पार कर लिया है. वहीं इस लिस्ट में यानी भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने के मामले में सचिन तेंदुलकर अव्वल नंबर पर हैं. तेंदुलकर ने अपने करियर में 34357 रन बनाए. लिस्ट में दूसरा नंबर मौजूदा बैटर विराट कोहली का है. कोहली ने 26733 रन स्कोर कर लिए हैं. फिर पूर्व बैटर और मौजूदा हेड कोच राहुल द्रविड़ 24208 रनों के साथ तीसरे नंबर पर आते हैं.
पिछले दो टेस्ट में खामोश रहा था बल्ला
गौरतलब है कि इंग्लैंड के खिलाफ खेले गए शुरुआती दो टेस्ट में भारतीय कप्तान का बल्ला खामोश दिखाई दिया था. हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में क्रमश: 24 और 39 रन बनाए थे. इसके बाद विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में रोहित ने दोनों पारियों में क्रमश: 14 और 13 रन ही स्कोर किए थे. लेकिन राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट में हिटमैन का बल्ला बोला, और ऐसा बोला कि उन्होंने गांगुली का रिकॉर्ड ही तोड़ दिया.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: सरफराज़ खान और ध्रुव जुरेल को डेब्यू कैप के साथ मिला खास तोहफा, वीडियो वायरल