IND vs ENG: रोहित शर्मा ने अंग्रेज़ों की निकाली हवा, राजकोट टेस्ट में शतक जड़ कर दिया कमाल
Rohit Sharma: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शतक जड़ दिया. इससे पिछले दोनों टेस्ट में रोहित का बल्ला खामोश दिखाई दिया था.
Rohit Sharma Century: रोहित शर्मा ने इंग्लैंड के खिलाफ राजकोट में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में शानदार शतक जड़ कमाल कर दिया. भारतीय कप्तान ने 157 गेंदों में 11 चौके और 2 छक्कों की मदद से सेंचुरी पूरी की. इससे पहले खेले गए दोनों ही टेस्ट में रोहित शर्मा बल्ले से कुछ खास नहीं कर सके थे.
मुकाबले में टॉस के बाद रोहित शर्मा ने कहा था कि राजकोट अच्छी पिच के लिए जाना जाता है, जिसके चलते उन्होंने टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने का फैसला किया. रोहित ने पहले बैटिंग करने का पूरा फायदा उठाते हुए शतक लगाया. ये टेस्ट में रोहित शर्मा का 11वां शतक रहा.
ये रोहित शर्मा का इंग्लैंड के खिलाफ बतौर ओपनर तीसरा शतक रहा, जिसके साथ उन्होंने केएल राहुल, मुरली विजय, विजय मर्चेंट की बराबरी कर ली. तीनों ही खिलाड़ियों ने इंग्लैंड के खिलाफ ओपनर के रूप में खेलते हुए 3-3 टेस्ट शतक लगाए हैं. वहीं लिस्ट में पूर्व भारतीय दिग्गज बैटर सुनील गावस्कर 4 शतक के साथ पहले नंबर पर हैं.
सौरव गांगुली को पछाड़ा
शतक से पहले ही रोहित शर्मा ने पूर्व कप्तान सौरव गांगुली को पछाड़ दिया था. दरअसल इस मैच के ज़रिए रोहित शर्मा भारत के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले चौथे बैटर बन गए. उन्होंने सौरव गांगुली को पीछे छोड़ दिया. पहले रोहित शर्मा लिस्ट में सौरव गांगुली से नीचे पांचवें नंबर पर थे.
1-1 से बराबरी पर है सीरीज़
बता दें कि भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ के दो मुकाबले खेले जा चुके हैं. इंग्लैंड ने पहले मुकाबले में जीत हासिल सीरीज़ में 1-0 की बढ़त बनाई थी. फिर विशाखापटनम में खेले गए दूसरे टेस्ट में भारत ने जीत हासिल कर सीरीज़ 1-1 से बराबरी कर ली थी. अब सीरीज़ का तीसरा मुकाबला राजकोट में खेला जा रहा है.
ये भी पढ़ें...
IND vs ENG: अंग्रेजों की लंका लगाकर रोहित शर्मा ने सौरव गांगुली को पछाड़ा , बना दिया महारिकॉर्ड