IND vs ENG: रविचंद्रन अश्विन बीच में गए... अब कैसे राजकोट टेस्ट जीतेगी टीम इंडिया? कहीं भारी न पड़ जाए बैजबॉल
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है. अचानक इस मैच से रविचंद्रन अश्विन बाहर हो गए हैं. BCCI ने शुक्रवार को अश्विन के जाने की पुष्टि की.
Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला जा रहा है. टीम इंडिया ने इस मैच में अपनी पहली पारी में 445 रन बनाए. जवाब में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में ही 207 रन बना लिए हैं. इस बीच टीम इंडिया को एक बड़ा झटका लगा है. टीम का सबसे अहम गेंदबाज मैच के बीच घर चला गया है. जी हां, रविचंद्रन अश्विन तीसरा टेस्ट छोड़कर घर चले गए हैं. वह अब इस मुकाबले का हिस्सा नहीं होंगे.
रविचंद्रन अश्विन पारिवारिक कारणों के चलते तीसरे टेस्ट से बाहर हो गए हैं. BCCI ने शुक्रवार को अश्विन के जाने की पुष्टि की. बीसीसीआई ने बताया कि ‘रविचंद्रन अश्विन परिवार में आए इमेरजेंसी के कारण तुरंत प्रभाव से टेस्ट टीम से बाहर हो गए हैं. इस मुश्किल वक्त में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड और टीम अश्विन को पूरा समर्थन देती है. बीसीसीआई और टीम अश्विन को हर संभव मदद प्रदान करना जारी रखेगी और जरूरत पड़ने पर समर्थन देने के लिए संचार के रास्ते खुले रखेगी.’
अब कैसे राजकोट टेस्ट जीतेगी टीम इंडिया?
अश्विन का जाना टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है. यह कहना गलत नहीं होगा कि अश्विन के जाने से रोहित ब्रिगेड की ताकत अब आधी रह गई है. इस टेस्ट में भारत के लिए अब सिर्फ चार गेंदबाज ही बॉलिंग कर सकेंगे. टीम इंडिया को अश्विन का रिप्लेसमेंट नहीं मिलेगा. आईसीसी के नियमों के हिसाब से सिर्फ कन्कशन सब्स्टीट्यूट मिलता है. यानी जब किसी खिलाड़ी के सिर में चोट लगती है तभी मैच के बीच टीम में कोई उस खिलाड़ी की जगह ले सकता है.
राजकोट में बैजबॉल हावी
राजकोट टेस्ट में टीम इंडिया ने पहले खेलने के बाद 445 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था. ऐसा लग रहा था कि अब भारतीय टीम आसानी से बड़ी बढ़त हासिल कर लेगी, लेकिन बैजबॉल ने सभी के होश उड़ा दिए हैं. दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक इंग्लैंड ने सिर्फ 35 ओवर में 2 विकेट पर 207 रन बना लिए हैं. इंग्लैंड के ओपनर बेन डकेट सिर्फ 118 गेंद में 133 रनों पर खेल रहे हैं. वह अब तक 21 चौके और 2 छक्के लगा चुके हैं. उनके साथ क्रीज पर जो रूट हैं. वह 13 गेंद में 9 रनों पर हैं. इंग्लिश टीम अब भारत से सिर्फ 238 रन पीछे है.
यह भी पढ़ें-
IND vs ENG: तीसरे टेस्ट के बीच इस भारतीय गेंदबाज ने अचानक किया संन्यास का एलान, हर किसी को चौंकाया