IND vs ENG 3rd Test: टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने संकेत दिए हैं कि इंग्लैंड (England) के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया जा सकता है. उन्होंने यह भी कहा कि बुधवार को टीम मैनेजमेंट पिच को देखने के बाद ही यह फैसला लेगा. कोहली ने कहा कि टीम मैनजमेंट के मुताबिक हेडिंग्ले (Headingley Cricket Ground) पर होने वाले तीसरे टेस्ट मैच में पिच में घास कम होगी.
कोहली ने कहा कि उन्हें पिछले सप्ताह लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ मिली 151 रन से जीत दिलाने वाली प्लेइंग इलेवन को बदलने का कोई कारण नहीं नजर आता. कोहली ने मंगलवार शाम को कहा, "जाहिर है कि आप जीतने वाले संयोजन को परेशान नहीं करना चाहेंगे. विशेषकर तब जब टीम ने दूसरे टेस्ट में इतनी अभूतपूर्व जीत हासिल की है."
कोहली ने यह भी कहा कि भारत प्लेइंग इलेवन की घोषणा करने जा रहा है और अश्विन शायद पिच के कारण खेल सकते हैं. उन्होंने कहा कि टीम मैनजमेंट पहले 12 खिलाड़ी चुनेगा फिर बुधवार को पिच को देखते हुए अश्विन पर कोई फैसला लेगा. कप्तान ने कहा, "जहां तक अश्विन के खेलने का सवाल है तो हम पिच को जिस तरह से देख रहे थे उसे देखकर काफी हैरान हैं. हमने बहुत सी सतह देखी है लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मुझे उम्मीद नहीं थी ऐसा होगा. मुझे लगा था कि पिच में काफी घास होगी, लेकिन ऐसा नहीं है."
कोहली ने कहा, "कुछ भी संभव है. हम हमेशा 12 खिलाड़ी चुनते हैं और उसके बाद पिच को देखते हुए क्या सही संयोजन रहेगा उसका चयन करते हैं."अगर अश्विन को लिया जाता है तो रविंद्र जडेजा को प्लेइंग इलेवन से बाहर किया जा सकता है. फिलहाल टीम इंडिया के सभी तेज गेंदबाज अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं और इसे देखते हुए टीम इंडिया लॉर्ड्स की तरह चार तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है.
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: Virat Kohli ने तेज गेंदबाज Mohammed Siraj की तारीफ की, बोले- 'वह किसी को भी आउट कर सकते हैं'