IND vs ENG: जडेजा के होमटाउन में अश्विन रचेंगे इतिहास, राजकोट टेस्ट से पहले जड्डू ने ठोका बड़ा दावा!
IND vs ENG 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट राजकोट में 15 फरवरी, गुरुवार से खेला जाएगा. इस मैच में रविचंद्रन अश्विन का इतिहास रचना तय है.
![IND vs ENG: जडेजा के होमटाउन में अश्विन रचेंगे इतिहास, राजकोट टेस्ट से पहले जड्डू ने ठोका बड़ा दावा! IND vs ENG 3rd Test Ravindra Jadeja claimed Ravichandran Ashwin will complete his 500 test wicket in Rajkot IND vs ENG: जडेजा के होमटाउन में अश्विन रचेंगे इतिहास, राजकोट टेस्ट से पहले जड्डू ने ठोका बड़ा दावा!](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/14/ecedeae40b4ac4d6dec2d6e6621038281707913508791582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Ravindra Jadeja On Ravichandran Ashwin: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टेस्ट सीरीज़ का तीसरा मुकाबला 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. राजकोट टेस्ट भारतीय स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के लिए ऐतिहासिक होना तय है. राजकोट रवींद्र जडेजा का होमटाउन है और यहां अश्विन का इतिहास रचना तय है. जडेजा ने भी इस बात का दावा ठोक दिया है कि उनके होमटाउन में अश्विन का इतिहास रचना तय है.
आपको बता दें कि आर अश्विन 499 टेस्ट विकेट अपने नाम कर चुके हैं. ऐसे में राजकोट में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट के ज़रिए अश्विन 500 टेस्ट आसानी से पूरे कर सकते हैं. उन्हें सिर्फ 1 विकेट की दरकार है. अब तक शुरुआती दो टेस्ट में अश्विन ने जिस तरह की बॉलिंग की है, उसे देख यही कहा जा सकता है कि एक विकेट लेना तो अश्विन के 'बाएं हाथ का खेल' है.
बीसीसीआई ने राजकोट टेस्ट से पहले रविंद्र जडेजा की एक वीडियो शेयर की, जिसमें वो अश्विन के 500 टेस्ट विकेट के बारे में बात करते हुए दिख रहे हैं. जडेजा ने कहा, "ज़ाहिर है मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं उसके साथ 12-13 सालों से खेल रहा हूं और 500 टेस्ट विकेट पूरे कर इस माइलस्टोन को हसिल करना बहुत बड़ी चीज़ है. मैं उसके लिए बहत खुश हूं. मुझे लगा था कि वो पहले मैच ही अपने 500 विकेट पूरे करे लेगा, लेकिन ठीक है भाग्य में लिखा है कि मेरे हमोटाउन राजकोट में पूरे कर लेगा."
Local lad @imjadeja has a special wish for @ashwinravi99, who is one wicket away from 5⃣0⃣0⃣ Test wickets 😃👌#TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank pic.twitter.com/zGn1B8IZrb
— BCCI (@BCCI) February 14, 2024
शुरुआती दो टेस्ट में ले चुके हैं 9 विकेट
बता दें कि अब तक खेले जा चुके दो टेस्ट में अश्विन कुल 9 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. उन्होंने हैदराबाद में खेले गए पहले टेस्ट में 6 विकेट झटके थे. इसके बाद विशाखापटनम टेस्ट में अश्विन ने 3 विकेट अपने नाम किए थे.
ये भी पढ़ें...
IPL 2024: आईपीएल के 17वें सीजन का आयोजन भारत में होगा, 26 मई को खेला जाएगा फाइनल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)