Sarfaraz Khan Fifty: इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में सरफराज खान ने तूफानी अर्धशतक बनाकर आलोचकों को करारा जवाब दिया है. इस युवा बल्लेबाज ने महज 47 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा छू लिया. खबर लिखे जाने तक सरफराज खान 58 गेंदों पर 61 रन बनाकर खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने अपनी इनिंग में 9 चौके और 1 छक्का लगाया है. इस तरह सरफराज खान ने अपने डेब्यू टेस्ट में शानदार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है. इससे पहले सरफराज खान डोमेस्टिक क्रिकेट में लगातार रन बनाते रहे, लेकिन टीम इंडिया के लिए मौके नहीं मिले. बहरहाल, अब इस युवा बल्लेबाज ने मिले मौके को बखूबी भुनाया है.


सरफराज खान ने अंग्रेज गेंदबाजों की खूब खबर ली...


भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के आउट होने के बाद सरफराज खान बल्लेबाजी करने आए. जब रोहित शर्मा पवैलियन लौटे उस वक्त भारत का स्कोर 4 विकेट पर 237 रन था. इससे पहले रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच चौथे विकेट के लिए 204 रनों की मजबूत साझेदारी हुई. रोहित शर्मा के बाद क्रीज पर उतरे सरफराज खान ने आक्रमक रूख अपनाया. यह युवा बल्लेबाज अंग्रेज गेंदबाजों पर लगातार हावी रहा. कमजोर गेंदों के साथ-साथ अच्छी-अच्छी गेंदों को भी सीमा पार भेजते रहे. लिहाजा, सरफराज खान ने महज 47 गेंदों पर पचास रनों का आंकड़ा पार कर लिया.


शुरूआती झटकों के बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा के बीच 204 रनों की साझेदारी हुई. भारत के 3 बल्लेबाज 33 रनों तक पवैलियन का रूख कर चुके थे, लेकिन इसके बाद रोहित शर्मा और रवीन्द्र जडेजा ने अंग्रेज गेंदबाजों को कोई मौका नहीं दिया. भारतीय ओपनर यशस्वी जयसवाल के अलावा शुभमन गिल और रजत पाटीदार ने निराश किया.


ये भी पढ़ें-


IND vs ENG: वसीम जाफर, आकाश चोपड़ा से हर्षा भोगले तक...; रोहित शर्मा के शतक पर दिग्गजों ने क्या कहा?


IPL 2024: पाकिस्तान सुपर लीग से हुआ बाहर लेकिन आईपीएल में खेलेगा? RCB के गेंदबाज को लेकर बड़ी खबर