IND vs ENG 3rd Test Day 4 LIVE Updates: इंडिया ने की है जोरदार वापसी, पुजारा-कोहली पर सबकी नज़रें
IND vs ENG 3rd Test: लीड्स में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट में भारतीय टीम अपनी पहली पारी में सिर्फ 78 रन ही बना सकी. इसके जवाब में इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी में 432 रन बनाकर 354 रनों की बढ़त हासिल की है.
LIVE
Background
IND vs ENG 3rd Test Score LIVE Updates: भारत और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला लीड्स के हेडिंग्ले क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है. टीम इंडिया लॉर्ड्स टेस्ट में शानदार जीत दर्ज कर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना चुकी है. विराट कोहली की टीम के पास जहां तीसरे टेस्ट में अपनी बढ़त को मजबूत करने का मौका है वहीं इंग्लैंड की टीम एक साथ कई बदलाव कर सीरीज में जोरदार वापसी करने की कोशिश करेगी.
जीत के बावजूद विराट कोहली के लिए प्लेइंग 11 का सिलेक्शन परेशानी का सबब बना हुआ है. टीम इंडिया ने पहले दो टेस्ट में आर अश्विन को मौका नहीं दिया है. अश्विन जैसे स्टार स्पिनर जो कि इन फॉर्म भी है उसे बाहर रखने का फैसला आसान नहीं है. लेकिन टीम के चारों तेज गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया है ऐसे में कप्तान अश्विन को तीसरे टेस्ट में मौका देते हैं या नहीं इसे देखना बेहद ही दिलचस्प रहने वाला है.
टीम इंडिया के लिए विराट कोहली, अंजिक्य रहाणे और चेतेश्वर पुजारा का फॉर्म भी चिंता का विषय है. ये तीनों खिलाड़ी अब तक इस सीरीज में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए हैं. विराट कोहली को करीब दो साल से टेस्ट क्रिकेट में शतक का इंतजार है. वहीं चेतेश्वर पुजारा ने 2018 के बाद से टेस्ट क्रिकेट में सेंचुरी नहीं लगाई है.
इंग्लैंड की टीम हालांकि तीसरे टेस्ट में बड़े बदलाव के साथ मैदान पर उतर सकती है. डेविड मलान का खेलना तय है और वह नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आएंगे. ओली पोप को नंबर 6 पर खेलने का मौका मिल सकता है. इंग्लैंड की टीम तीन तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर के साथ मैदान में उतर सकती है.