IND vs ENG: डेब्यू टेस्ट में आकाश दीप ने बरपाया कहर, अकेले इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को किया ढेर
IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड के खिलाफ रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट के ज़रिए आकाश दीप ने भारत के लिए डेब्यू किया. आकाश ने पहले ही मुकाबले में कमाल करते हुए इंग्लिश टॉप ऑर्डर को ध्वस्त कर दिया.
Akash Deep: आकाश दीप ने इंग्लैंड के खिलाफ ड्रीम डेब्यू किया. तेज़ गेंदबाज़ ने इंग्लैंड के टॉप ऑर्डर को घुटनों पर ला दिया. रांची में इंग्लैंड के खिलाफ खेले जा रहे चौथे टेस्ट में आकाश दीप ने भारत के लिए डेब्यू किया. आकाश भारत के लिए 313वें टेस्ट प्लेयर बने. बंगाल के लिए खेलने वाले आकाश ने पहले ही मुकाबले में बता दिया कि क्यों उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया.
टॉस जीतकर पहले बैटिंग के लिए उतरी इंग्लैंड को आकाश दीप ने 11.5 ओवर तक 3 झटके दे दिए. आकाश ने तीन विकेट के साथ इंग्लिश टॉप ऑर्डर को ढेर कर दिया. सबसे पहले आकाश ने 10वें ओवर की दूसरी गेंद पर इंग्लिश ओपनर बेन डकेट को कीपर कैच के ज़रिए चलता किया. भारतीय पेसर ने डकेट को अपनी सटीक लाइन और लेंथ के जाल में फंसाया.
फिर 10वें ही ओवर की चौथी गेंद पर आकाश ने नंबर तीन पर बैटिंग के लिए उतरे ओली पोप को एल्बीडब्लूय के ज़रिए बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया. पोप अपनी पारी की दूसरी ही गेंद पर विकेट गंवा बैठे. फिर 12वें ओवर की 5वीं गेंद पर आकाश ने दूसरे इंग्लिश ओपनर जैक क्रॉली, जो अच्छी पारी खेल रहे थे, को बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई. अर्धशतक की ओर बढ़ रहे क्रॉली 42 गेंदों में 6 चौके और 1 छक्के की मदद से 42 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
नो बॉल पर जैक क्रॉली को कर दिया था बोल्ड
बता दें कि पारी के चौथे ही ओवर में आकाश ने जैक क्रॉली को शानदार गेंद पर बोल्ड कर दिया था, लेकिन दुर्भाग्य से वो नो बॉल हो गई थी. लेकिन फिर 10वें ओवर में उन्होंने अपना पहला टेस्ट विकेट झटका और 12वें ओवर क्रॉली को लीगल डिलिवरी पर बोल्ड किया.
बुमराह की जगह मिला मौका
गौरतलब है कि आकाश दीप ने बुमराह की गैरमौजूदगी में रांची टेस्ट के ज़रिए भारत के लिए डेब्यू किया. बुमराह को वर्कलोड मैनेजमेंट के चलते रांची टेस्ट से आराम दिया गया है. आकाश ने मिले मौके को अब तक तो बखूबी भुनाया है.
ये भी पढे़ं...