India vs England 4th t20: भारत और इंग्लैंड के बीच जारी पांच मैचों की टी20 सीरीज का चौथा मैच आज शाम सात बजे से मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. शाम साढ़े छह बजे टॉस होगा. अहमदाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के चलते यह मैच खाली स्टेडियम में खेला जाएगा.


टीम इंडिया पांच मैचों की इस सीरीज में फिलहाल 1-2 से पीछे चल रही है. ऐसे में सीरीज़ में बने रहने के लिए उसे हर हाल में यह मैच जीतना होगा. वहीं इंग्लैंड की नजरें इस मैच को जीतकर सीरीज अपने नाम करने पर रहेंगी. विराट सेना के लिए इस मैच में सबसे बड़ी चुनौती इंग्लैंड के तेज गेंदबाजी आक्रमण से निपटना है. इसके अलावा सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म भी टीम इंडिया के लिए चिंता का विषय है.


हार के बाद कोहली ने दिए थे बदलाव के संकेत 


तीसरे टी20 में इंग्लैंड ने इंडिया को आसानी से हरा दिया था. इस हार के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने चौथे टी20 में टीम में बदलाव के संकेत दिए थे. कोहली ने कहा था कि उन्हें एक बार फिर टीम संयोजन के बारे में सोचना होगा. दरअसल, कोहली चौथे टी20 में छह गेंदबाजी विकल्प के साथ मैदान पर उतरने की बात कर रहे थे.


टीम इंडिया के लिए स्पिन विभाग भी चिंता का विषय है. लीड स्पिनर युजवेंद्र चहल अपनी लय हासिल नहीं कर पा रहे हैं और तीसरे टी20 में भी वह काफी महंगे साबित हुए थे. इंग्लिश बल्लेबाज़ उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं.


खाली स्टेडियम में खेला जाएगा मैच


गौरतलब है कि अहमदाबाद में एक बार फिर कोरोना वायरस के पैर पसारने के कारण यह मैच भी खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा. इससे पहले तीसरे टी20 में भी दर्शकों को स्टेडियम आने की इजाज़त नहीं दी गई थी. हालांकि, सीरीज के पहले दो टी20 में आधी मात्रा में दर्शकों को स्टेडियम आने की अनुमति थी. शहर में बढ़ते संक्रमण के चलते सीरीज का आखिरी व पांचवां टी20 भी खाली स्टेडियम में ही खेला जाएगा.


इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें इस प्रकार हैं


भारतीय टीम: विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा (उप कप्तान), केएल राहुल, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), युजवेंद्र चहल, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, राहुल तेवतिया, टी नटराजन, भुवनेश्वर कुमार, दीपक चहर, नवदीप सैनी और शार्दूल ठाकुर.


इंग्लैंड टीम: इयोन मोर्गन (कप्तान), मोईन अली, जोफ्रा आर्चर, जॉनी बेयरस्टो, सैम बिलिंग्स, जोस बटलर (विकेटकीपर), सैम कर्रन, टॉम कर्रन, क्रिस जॉर्डन, लियाम लिविंग्स्टोन, डेविड मलान, आदिल राशिद, जेसन रॉय, बेन स्टोक्स, रीस टोपले और मार्क वुड.


यह भी पढ़ें- 


Road Safety World Series: युवराज सिंह ने सिर्फ 20 गेंदो में खेली 49 रनों की विस्फोटक पारी, एक बार फिर जड़े 6 छक्के, देखें वीडियो