IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, लंच तक तीन विकेट पर बनाए 74 रन
भारतीय टीम चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाए हुई है. भारत अगर इस मैच को जीत लेता है या ड्रॉ भी करा लेता है तो वह विश्व टेस्ट चैंम्पियनशिप के फाइनल में पहुंच जाएगा.
![IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, लंच तक तीन विकेट पर बनाए 74 रन IND vs ENG 4th test day 1: England against India at lunch, at Narendra Modi Stadium IND vs ENG 4th Test: इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही, लंच तक तीन विकेट पर बनाए 74 रन](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2021/03/04171900/IND-v-ENG.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
अहमदाबाद: भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के पहले दिन गुरुवार को इंग्लैंड ने लंच तक तीन विकेट 74 रन पर गंवा दिये. लंच तक जॉनी बेयरस्टो 64 गेंदों पर छह चौकों की मदद से 28 रन और बेन स्टोक्स 40 गेंदों पर तीन चौकों और एक छक्के के सहारे 24 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत के लिए अक्षर पटेल ने दो और मोहम्मद सिराज ने एक विकेट लिया.
इससे पहले इंग्लैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. लेकिन इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही. अक्षर ने सलामी बल्लेबाज डोमिनिस सिब्ले को बोल्ड कर सस्ते में आउट किया और इंग्लैंड को पहला झटका दिया. सिब्ले ने आठ गेंद खेल दो रन बनाए.
इंग्लैंड पहले झटके से उबर भी नहीं पाया था कि तभी अक्षर ने जैक क्रावली को सिराज के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेजा. क्रावली ने 30 गेंदों पर एक चौके की मदद से नौ रन बनाए. इसके बाद इंग्लैंड के कप्तान जोए रूट ने जॉनी बेयरस्टो के साथ पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन सिराज ने रूट को पगबाधा आउट कर इंग्लैंड को तीसरा झटका दे दिया. रूट ने नौ गेंदों पर एक चौके की मदद से पांच रन बनाए.
टीम में बदलाव इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने भारत के खिलाफ चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट में गुरुवार को टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. इंग्लैंड टीम में बल्लेबाज डैन लॉरेंस को स्टुअर्ट ब्रॉड की जगह और आफ स्पिनर डोम बेस को जोफ्रा आर्चर की जगह शामिल किया गया. भारतीय टीम में जसप्रीत बुमराह की जगह मोहम्मद सिराज ने ली. बुमराह व्यक्तिगत कारणों से टीम से बाहर हैं.
ये भी पढ़ें- अश्विन और अक्षर की तारीफ करने से इंजमाम का इनकार, टीम इंडिया के लिए कही यह बड़ी बात Video: कीरोन पोलार्ड ने श्रीलंका के खिलाफ एक ओवर में जड़े 6 छक्के, टीम को दिलायी जीत![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)