IND Vs ENG: दूसरे दिन रिषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में
IND Vs ENG 4th Test Day 2 Stumps: इंडिया ने चौथे टेस्ट में दूसरे दिन के खेल का अंत होने तक अपनी स्थिति बेहद मजबूत कर ली है. इंडिया 7 विकेट के नुकसान पर 294 रन बना चुका है और उसके पास अब तक 89 रन की बढ़त है. रिषभ पंत ने इंग्लैंड के गेंदबाजों पर काउंटर अटैक करते हुए अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया.
IND Vs ENG 4th Test Day 2 Stumps: इंडिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे चार मैचों की सीरीज के आखिरी टेस्ट के दूसरे दिन के खेल का अंत हो गया है. इंडिया ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 7 विकेट के नुकसान 294 रन बनाए हैं. इंडिया पहली पारी में 89 रन की बढ़त हासिल कर चुका है और अभी उसके हाथ में तीन विकेट बाकी हैं. स्टंप्स होने तक सुंदर 60 और अक्षर पटेल 11 रन बनाकर नाबाद रहे.
इंडिया ने दूसरे दिन एक विकेट के नुकसान पर 25 रन से आगे खेलना शुरू किया था. लेकिन 30 रन पर ही इंडिया ने पुजारा और कोहली का विकेट गंवा दिया. इस सीरीज में दूसरी बार कप्तान विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन वापस लौटे. बेन स्टोक्स ने कोहली का विकेट लिया.
रोहित शर्मा ने रहाणे के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की. रहाणे लेकिन एक बार फिर से बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे और उन्होंने 27 रन बनाए. रोहित शर्मा ने शानदार बल्लेबाजी की पर वह भी सिर्फ एक रन से अपना अर्धशतक बनाने से चूक गए.
इंडिया ने 6 विकेट 146 रन पर गंवा दिए थे और इंडिया काफी मुश्किल में नज़र आ रहा था. पंत ने इसी दौरान सुंदर के साथ मिलकर मोर्चा संभाल लिया. इन दोनों खिलाड़ियों के बीच सातवें विकेट के लिए 113 रन की साझेदारी हुई.
पंत ने छक्का लगाकर जड़ा शतक
आखिरी टेस्ट का दूसरा दिन पूरी तरह से रिषभ पंत के नाम रहा जिन्होंने छक्का लगाकर अपने टेस्ट करियर का तीसरा शतक पूरा किया. पंत हालांकि शतक लगाने के बाद ज्यादा देर क्रीज पर टिक नहीं पाए और वह 101 रन बनाकर एंडरसन का शिकार बन गए.
सुंदर ने भी अपने टेस्ट करियर का तीसरा अर्धशतक पूरा किया. सुंदर दिन का खेल खत्म होने तक 60 रन बनाकर नाबाद रहे. अक्षर पटेल ने भी कोई और विकेट नहीं गिरने दिया और 11 रन पर नाबाद रहे.
इंग्लैंड के गेंदबाजों के लिए आखिरी सेशन निराशाजनक रहा. इंग्लैंड की ओर से एंडरसन ने तीन, स्टोक्स और लीच ने 2-2 विकेट हासिल किए. इंग्लैंड पहले ही चार मैचों की सीरीज में 1-2 से पिछड़ा हुआ है.
AUS Vs NZ: ऑस्ट्रेलिया ने चौथे टी20 में न्यूजीलैंड को 50 रन से हराया, फिंच रहे जीत के हीरो