IND vs ENG: कम नहीं हो रही अंग्रेजों की अकड़, राजकोट में बुरी तरह हारने के बाद भी कोच मैकुलम ने किया बड़ा दावा
India vs England: विशाखापट्टनम और राजकोट में बुरी तरह हारने के बाद भी इंग्लैंड की टीम अपनी रणनीति में बदलाव नहीं करेगी. रांची टेस्ट से पहले इंग्लिश टीम के कोच ने बड़ा दावा किया है.
India vs England 4th Test: पिछले करीब दो साल में टेस्ट क्रिकेट को बदलने वाली इंग्लैंड की टीम भारत में कुछ खास कमाल नहीं कर पा रही है. टेस्ट क्रिकेट को एक अलग अंदाज (बैजबॉल) में खेलने वाली इंग्लैंड टीम भारत में बुरी तरह फ्लॉप साबित हो रही है. टीम इंडिया ने राजकोट में खेले गए तीसरे टेस्ट में अंग्रेजों को 434 रनों के विशाल अंतर से धूल चटाई. यह इंग्लैंड की पिछले 90 सालों में सबसे बड़ी हार है. इससे पहले विशाखापट्टनम टेस्ट में भी भारतीय टीम ने इंग्लैंड को बुरी तरह हराया था. इसके बावजूद इंग्लैंड की टेस्ट टीम के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने बड़ा दावा कर दिया है.
इंग्लैंड के कोच ब्रेंडन मैकुलम ने कहा कि भारत के खिलाफ तीसरे टेस्ट में मिली करारी हार निश्चित रूप से आहत करने वाली है, लेकिन वह पांच मैचों की सीरीज के बाकी बचे मैचों में आक्रामक शैली में बल्लेबाजी करने के अपने ‘बैजबॉल’ रवैए पर कायम रहेंगे.
इंग्लैंड की बैजबॉल उस पर तब भारी पड़ा जब भारत ने तीसरे टेस्ट मैच में उसे 434 रनों से हराया. यह 1934 के बाद रनों के लिहाज से इंग्लैंड की सबसे बड़ी हार है. हालांकि, इसके बावजूद मैकुलम ने कहा कि आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करने की रणनीति पर कायम रहने पर उन्हें किसी तरह का खेद नहीं है.
ब्रेंडन मैकुलम ने बीबीसी स्पोर्ट से कहा, "हम पासा पलटेंगे और भारत को फिर से दबाव में लाने की कोशिश करेंगे. लोग अपनी राय रखने के लिए स्वतंत्र हैं, लेकिन हम अपनी रणनीति पर कायम रहेंगे. हमें कुछ अवसरों पर असफलताओं से भी रूबरू होना पड़ेगा." उन्होंने आगे कहा, "जाहिर तौर पर इस बार यह काम नहीं कर सका, लेकिन आप ऐसा केवल एक ऐसा माहौल प्रदान करके ही कर सकते हैं, जहां लोग सुरक्षित महसूस करें और महसूस करें कि वे दुनिया से मुकाबला कर सकते हैं."
यह भी पढ़ें: