IND Vs ENG 4th Test 1st Day Highlights: अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे आखिरी टेस्ट मैच का पहला दिन इंडिया के गेंदबाजों के नाम रहा. इंडिया के गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए इंग्लैंड की पहली पारी 205 रनों पर ढेर कर दी. इसके जवाब में हालांकि इंडिया की शुरुआत भी धीमी रही है. इंडिया ने दिन का खेल खत्म होने तक अपनी पहली पारी में एक विकेट पर 24 रन बना लिए हैं. इससे पहले अक्षर पटेल ने अच्छी बॉलिंग करते हुए 68 रन देकर चार विकेट लिए.


स्टंप्स तक चेतेश्वर पुजारा 36 गेंदों पर एक चौके के सहारे 15 रन और रोहित शर्मा 34 गेंदों पर एक चौके की मदद से आठ रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. इंग्लैंड की ओर से जेम्स एंडरसन ने एक विकेट लिया. एंडरसन ने लगातार पांच ओवर मेडन गेंदबाजी भी की. हालांकि इंग्लैंड के मुख्य स्पिनर जैक लीच पहले दिन असरदार साबित नहीं हुए और चार ओवर में 16 रन खर्च किए.


इंग्लैंड ने जीता था टॉस


इससे पहले, इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया लेकिन उसकी शुरुआत बेहद खराब रही. इंग्लैंड की टीम खराब शुरुआत के बाद संभल नहीं सकी और पहले दिन ही ऑलआउट हो गई. इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स ने 121 गेंदों पर छह चौकों और दो छक्कों की मदद से सर्वाधिक 55 रन बनाए. उनके अलावा डेनियल लॉरेंस ने 46, ओली पोप ने 29 और जॉनी बेयरस्टो ने 28 रन बनाए जबकि जेम्स एंडरसन 10 रन बनाकर नाबाद रहे.


भारत की ओर से अक्षर के अलावा रविचंद्रन अश्विन ने 47 रन देकर तीन विकेट , मोहम्मद सिराज ने 45 रन देकर दो विकेट और वाशिंगटन सुंदर ने 14 रन देकर एक विकेट लिया. ईशांत शर्मा 23 रन देकर खाली हाथ रहे.


बता दें कि चार मैचों की सीरीज में इंडिया पहले ही 2-1 से अजेय बढ़त बना चुका है. इंडिया का आईसीसी टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंचना लगभग तय है. इंडिया को फाइनल खेलने के लिए इस मैच को ड्रॉ खेलना होगा. अगर इंग्लैंड इस मैच को जीतकर सीरीज को 2-2 से ड्रॉ करवाने में कामयाब हो जाता है तो जून में होने वाले फाइनल में न्यूजीलैंड का सामना ऑस्ट्रेलिया करेगा.


PCB का बड़ा फैसला, सात खिलाड़ियों के कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग पर लगी रोक