IND vs ENG: 'कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं...', सहवाग ने ध्रुव जुरेल पर दिया ऐसा बयान, मचा बवाल
Virender Sehwag: पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल को लेकर एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट किया है. सरफराज खान के फैंस को सहवाग यह पोस्ट बिल्कुल पसंद नहीं आ रहा है.
Virender Sehwag On Dhruv Jurel: रांची में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच में ध्रुव जुरेल ने 90 रनों की शानदार पारी खेलकर भारत को संकट से निकाला. 177 रनों पर सात विकेट गिरने के बाद जुरेल टीम इंडिया के लिए चट्टान बन गए और स्कोर 300 के पार पहुंचा दिया. ध्रुव जुरेल की शानदार पारी के बाद दिग्गजों ने उनकी बहुत ज्यादा तारीफ नहीं की, जिससे पूर्व भारतीय ओपनर वीरेंद्र सहवाग खफा हो गए. इसके बाद सहवाग ने एक्स पर एक पोस्ट किया, जिससे बवाल मच गया है.
दरअसल, ध्रुव जुरेल की बदौलत ही रांची टेस्ट में टीम इंडिया जीत के करीब है. अगर इंग्लैंड की टीम पहली पारी में बड़ी बढ़त हासिल कर लेती तो फिर दूसरी पारी में वे हावी हो जाते, लेकिन जुरेल ने ऐसा नहीं होने दिया. जुरेल ने 90 रनों की शानदार पारी खेली. उनकी इस पारी की वीरेंद्र सहवाग ने जमकर तारीफ की, लेकिन उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो सरफराज खान के फैंस को पसंद नहीं आ रहा है.
No media hype, no drama, just some outstanding skills and quietly showed great temparement in a very difficult situation.
— Virender Sehwag (@virendersehwag) February 25, 2024
Very Well done Dhruv Jurel. Best wishes. pic.twitter.com/XOtUYd8Je3
सहवाग ने एक्स पर लिखा, "कोई मीडिया हाइप नहीं, कोई ड्रामा नहीं, सिर्फ दमदार स्किल और एक मुश्किल परिस्थिति में शांति रखकर शानदार टेम्परामेंट. बहुत बढ़िया ध्रुव जुरेल. शुभकामनाएं." सहवाग का यह पोस्ट कई क्रिकेट फैंस को पसंद नहीं आया और उन्होंने वीरू को ट्रोल करना शुरू कर दिया.
दरअसल, इससे पहले तीसरे टेस्ट में जब सरफराज खान ने दोनों पारियों में अर्धशतक जड़े थे तो उनकी खूब प्रशंसा हुई थी. पूर्व क्रिकेटर से लेकर मीडिया तक सरफराज की तारीफ के पुल बांध रहे थे. अब फैंस का मानना है कि सहवाग को सरफराज की तारीफ अच्छी नहीं लगी.
Dubai me sheikho ke dirham par nachne wala sehwag jab apne hi desh k muslim ko target karta dekhkar sheikh https://t.co/STYJGEYocT pic.twitter.com/3RwDJlrmq4
— M (@RCBwala__17) February 25, 2024
Such a pathetic tweet from an ex-cricketer. What a fall for this man who is considered a legend.
— Sudharshan R (@rsudharshan95) February 25, 2024
Sarfaraz got all that hype of his on-field record in First Class Cricket.
Dhruv Jurel didn't because he had played only 15 FC games and averaged in mid 40s.
You can do better. What a pathetic tweet. The least you can do is act like an ex-professional cricketer, and not like a troll, Sir. :)
— Jaanvi🏏 (@that_shutterbug) February 25, 2024
यह भी पढ़ें-