IND vs ENG 4th Test: पोप और बेयरस्टो ने इंग्लैंड को संभाला, रोमांचक हुआ ओवल टेस्ट
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने के बाद ओली पोप और बेयरस्टो ने मेजबान टीम को संभाला और लंच ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
England vs India 4th Test: मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाजों ओली पोप और जॉनी बेयरस्टो की सधी हुई पारियों की मदद से इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ द ओवल में खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज लंच ब्रेक तक पहली पारी में पांच विकेट पर 139 रन बनाए. लेकिन वह अभी भी भारत से 52 रन पीछे चल रहा है.
लंच ब्रेक तक पोप 66 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 38 और बेयरस्टो 63 गेंदों पर सात चौकों के सहारे 34 रन बनाकर क्रीज पर मौजूद हैं. भारत की ओर से उमेश यादव को तीन विकेट और जसप्रीत बुमराह को अब तक दो विकेट मिले हैं.
An important partnership 🤝
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard & Videos: https://t.co/9lhkaronlh
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/ynbkfZZE5w
इससे पहले इंग्लैंड ने आज तीन विकेट पर 53 रन से आगे खेलना शुरू किया और डेविड मलान ने 26 रन और क्रेग ओवरटन ने एक रन से अपनी पारी आगे बढ़ाई. लेकिन दिन के खेल के शुरुआत में ही उमेश ने ओवरटन (1) को आउट कर इंग्लैंड को चौथा झटका दिया. इसके बाद मलान भी ज्यादा देर नहीं टिक सके और उन्हें भी उमेश ने अपना शिकार बनाया. मलान ने 67 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से 31 रन बनाए.
इंग्लैंड की पारी लड़खड़ाने के बाद ओली पोप और बेयरस्टो ने मेजबान टीम को संभाला और लंच ब्रेक तक दोनों बल्लेबाजों के बीच छठे विकेट के लिए 77 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
A lovely flurry of attacking shots from @OPope32 👌
— England Cricket (@englandcricket) September 3, 2021
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/hWcyqOarNo