IND vs ENG 5th t20: शनिवार को मोटेरा के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए पांचवें और निर्णायक टी20 में इंडिया ने इंग्लैंड को 36 रनों से हरा दिया. इसके साथ ही टीम इंडिया ने पांच मैचों की यह सीरीज 3-2 से अपने नाम कर ली. इस मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने रोहित शर्मा के साथ पारी की शुरुआत की. किंग कोहली 52 गेंदो में 80 रन बनाकर नाबाद रहे. सीरीज जीतने के बाद कप्तान कोहली ने कहा कि वह आईपीएल के 14वें सीजन में भी ओपनिंग करेंगे.
कोहली ने मैच के बाद कहा, "आज एक क्लासिक रोहित शर्मा था, और फिर सूर्यकुमार ने नंबर तीन पर आकर अच्छी बल्लेबाजी की. हार्दिक ने शानदार तरीके से इसे खत्म किया. मैं आईपीएल 2021 में भी ओपनिंग करने जा रहा हूं. पहले भी मैं कई नंबरों पर बल्लेबाजी कर चुका हूं, लेकिन मुझे लगता है कि अभी हमारे पास मजबूत मिडिल ऑर्डर है. निश्चित रूप से रोहित को टॉप पर लाना पसंद करेंगे."
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, "यह हमारे लिए एक सम्पूर्ण मैच था. हमने पूरी तरह से अपने प्रतिद्वंद्वी को बैकफुट पर धकेल दिया. यहां तक कि इतनी ज्यादा ओस के साथ, पिछले मैच की तरह हमने फिर से स्कोर का बचाव किया है. ऋषभ पंत और श्रेयस अय्यर को मौका नहीं मिलने के बावजूद हमने 224 रन बनाए. हमारी बल्लेबाजी की गहराई अच्छी है. आज मेरे और रोहित, दोनों के ही इरादे थे. हमें पता था कि हम एक-दूसरे पर भरोसा कर सकते हैं."
इस तरह भारत को मिली जीत
इंडिया ने पांचवें टी20 में पहले खेलते हुए 20 ओवर में दो विकेट पर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 188 रन ही बना सकी. भारत के लिए रोहित शर्मा ने 64, विराट कोहली ने नाबाद 80, सूर्यकुमार यादव ने 32 और हार्दिक पांड्या ने नाबाद 39 रनों की पारियां खेली. वहीं इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 68 और जोस बटलर ने 52 रन बनाए. चार ओवर में महज़ 15 रन देकर दो विकेट चटकाने वाले भुवनेश्वर कुमार को मैन ऑफ द मैच का खिताब मिला.
यह भी पढ़ें-