India vs England 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच टी20 सीरीज का अंतिम और निर्णायक मुकाबला आज शाम सात बजे से नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. पांच मैचों की यह सीरीज फिलहाल 2-2 से बराबरी पर है, ऐसे में इस मुकाबले को जीतने वाली टीम सीरीज अपने नाम कर लेगी.
इस सीरीज के पहले तीन मैच लक्ष्य का पीछा करने वाली टीम ने जीते थे, लेकिन चौथे मुकाबले में टीम इंडिया लक्ष्य का बचाव करने में सफल रही. इस मैच में भारत की जीत में उसके तेज गेंदबाजों ने अहम भूमिका निभाई थी. वहीं इंग्लैंड के लिए इस सीरीज में महत्वपूर्ण बात यह रही कि उसने जो दो मुकाबले जीते उनमें उसने भारत के टॉप ऑर्डर को जल्दी निपटाया.
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज केएल राहुल की खराब फॉर्म चिंता का विषय है. हालांकि, यह साफ है कि राहुल इस मैच में भी रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग करेंगे. राहुल ने इस सीरीज में क्रमश: 01, 00, 00 और 14 रन बनाए हैं. उनके करियर में अब तक की यह सबसे खराब सीरीज रही है.
राहुल तेवतिया को मिल सकता है मौका
चौथे टी20 में लेफ्ट आर्म ऑफ स्पिनर वॉशिंगटन सुंदर काफी महंगे साबित हुए थे. उन्होंने अपने चार ओवर में बिना कोई विकेट लिए 52 रन लुटाए थे. इस सीरीज में इंग्लिश बल्लेबाज़ उनके खिलाफ आसानी से रन बना रहे हैं. ऐसे में कप्तान विराट कोहली फाइनल मुकाबले में सुंदर की जगह आईपीएल 2020 में धमाकेदार प्रदर्शन करने वाले राहुल तेवतिया को अंतिम ग्यारह में शामिल कर सकते हैं. राहुल लेग स्पिन के साथ-साथ निचले क्रम में विस्फोटक बल्लेबाज़ी भी कर सकते हैं. आईपीएल 2020 में राहुल पांच गेंदो पर लगातार पांच छक्के लगाकर सुर्खियों में आए थे.
चहल की वापसी मुश्किल
चौथे टी20 में सीनियर लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल को प्लेइंग इलेवन में जगह नहीं मिली थी. उनकी जगह आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले लेग स्पिनर राहुल चहर को मौका मिला था. चहर ने इस मौके को दोनों हाथों से भुनाया. उन्होंने इस मैच में दो अहम विकेट चटकाए थे. ऐसे में इस मैच में भी स्पिन विभाग की जिम्मेदारी उनके युवा कंधो पर रह सकती है.
टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
भारतीय टीम- केएल राहुल/ईशान किशन, रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर, हार्दिक पांड्या, राहुल तेवतिया/वॉशिंगटन सुंदर, राहुल चहर, भुवनेश्वर कुमार और शार्दुल ठाकुर.
यह भी पढ़ें-