England vs India Birmingham: भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. इंग्लैंड टीम इंडिया से अभी 332 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाया.


इंग्लैंड के लिए पहली पारी में एलेक्स लीस और जैक क्राउली ओपनिंग करने आए. इस दौरान क्राउली महज 9 रन बनाकर आउट हो गए. जबकि लीस 6 रन बनाकर पवेलियन लौटे. ओली पॉप 10 रन बनाकर चलते बने. टीम इंडिया को शुरुआती तीन विकेट जसप्रीत बुमराह ने ही दिलाए. वहीं दिग्गज खिलाड़ी जो रूट 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्होंने 67 गेंदों का सामना करते हुए 4 चौके लगाए. जैक लीच खाता तक नहीं खोल सके. वे जीरो के स्कोर पर आउट हुए. 


जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 3 विकेट झटके. जबकि मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज ने एक-एक विकेट लिए.


टीम इंडिया मैच के दूसरे दिन 416 रनों के स्कोर पर ऑल आउट हो गई. भारत के लिए पहली पारी में रविंद्र जडेजा ने मैच के दूसरे दिन शतक पूरा किया. उन्होंने 194 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. इस दौरान उन्होंने 13 चौके लगाए. जबकि मैच के पहले दिन ऋषभ पंत ने शतक जड़ा. उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 146 रन बनाए थे. जबकि कप्तान जसप्रीत बुमराह ने छोटी और यादगार पारी खेली. उन्होंने महज 16 गेंदों में नाबाद 31 रन बनाए. बुमराह ने 4 चौके और 2 छक्के जड़े. 


यह भी पढ़ें : IND vs ENG: Stuart Broad ने टेस्ट क्रिकेट में हासिल की बड़ी उपलब्धि, अब मैग्राथ का रिकॉर्ड तोड़ने पर निगाहें


Wriddhiman Saha: बंगाल क्रिकेट संघ से अलग हुए साहा, जल्द त्रिपुरा के साथ जुड़ेंगे