IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, Jos Buttler और Jack Leach टीम में शामिल
Jos Buttler and Jack Leach: जोस बटलर (Jos Buttler) निजी कारणों से चौथे टेस्ट मैच में नहीं खेल पाए थे. उनके अलावा स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) की टीम में वापसी हुई है.
![IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, Jos Buttler और Jack Leach टीम में शामिल IND vs ENG 5th Test Changes in England's team for the fifth test match Jos Buttler and Jack Leach included in the team IND vs ENG 5th Test: पांचवें टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड की टीम में बदलाव, Jos Buttler और Jack Leach टीम में शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/26/54531b8c3d6b6b78c2295834c0412aa7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England Squad for 5th Test: भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में करारी शिकस्त मिलने के बाद आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड की टीम (England Squad) में कई बदलाव किए गए हैं. टीम में विकेटकीपर बल्लेबाज जोस बटलर (Jos Buttler ) और लेफ्ट ऑर्म स्पिनर जैक लीच (Jack Leach) को अगले मुकाबले के लिए टीम में शामिल किया गया है. भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का आखिरी टेस्ट 10 सितंबर से मैनचेस्टर (Manchester) में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों के लिए यह मुकाबला काफी निर्णायक साबित होगा. अगर टीम इंडिया (Team India) इस मैच को जीतने में कामयाब रही, तो टीम इतिहास रच देगी.
आखिरी टेस्ट मैच के लिए बल्लेबाज सैम बिलिंग्स को काउंटी खेलने के लिए वापस भेजा गया है. बटलर अपने दूसरे बच्चे के जन्म की वजह से चौथे टेस्ट से बाहर रहे थे. इंग्लैंड को भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में 157 रनों से हार का सामना करना पड़ा था. इस जीत के बाद भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. सीरीज बराबर करने के लिए इंग्लैंड का आखिरी मैच जीतना जरूरी है.
पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लैंड की टीम
जोए रूट (कप्तान), मोइन अली, जेम्स एंडरसन, जोनाथन बेयरस्टो, रोरी बर्न्स, जोस बटलर, सैम करेन, हसीब हमीद, डान लॉरेंस, जैक लीच, डेविड मलान, क्रैग ओवरटोन, ओली पोप, ओली रॉबिंसन, क्रिस वोक्स और मार्क वुड.
We've named a 16-player squad for the fifth LV= Insurance Test match against India 🏏
— England Cricket (@englandcricket) September 7, 2021
🏴 #ENGvIND 🇮🇳
भारतीय टीम में बदलाव मुश्किल
चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में भारतीय बल्लेबाज और गेंदबाज दोनों ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम में शामिल किए गए ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर ने दोनों पारियों में अर्धशतकीय पारी खेली, इसके अलावा दूसरी पारी में दो विकेट भी हासिल किए. फिलहाल टीम इंडिया अच्छी फॉर्म में है और अगले मैच में बदलाव की गुंजाइश कम नजर आ रही है. हालांकि यह तो अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा.
यह भी पढ़ेंः IND vs ENG: BCCI ने ओवल टेस्ट में जीत के बाद ड्रेसिंग रूम का नजारा किया शेयर, देखें वीडियो
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)