IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 84 रन, बुमराह ने झटके 3 विकेट
IND vs ENG, 5th Test Cricket Score: यहां आपको भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट का लाइव स्कोर और मुकाबले से जुड़ी सभी अपडेट्स मिलेंगी.
LIVE
![IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 84 रन, बुमराह ने झटके 3 विकेट IND vs ENG, 5th Test: इंग्लैंड ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक बनाए 84 रन, बुमराह ने झटके 3 विकेट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/02/6481c39252c52e3b54d451a5b0e965e9_original.jpg)
Background
IND vs ENG, 5th Test Cricket Score Live: भारत और इंग्लैंड (India vs England) के बीच एजबेस्टन (Edgbaston) में खेले जा रहे पांचवें रिशेड्यूल टेस्ट में दूसरे दिन बारिश (rain Probability) के आसार हैं. एक्यूवेदर डॉट कॉम के मुताबिक यहां 80% बारिश के आसार जताए गए हैं. कुल 3 से 4 घंटे हल्के या तेज बारिश हो सकती है. बता दें कि मैच के पहले दिन भी बारिश के चलते करीब एक घंटे खेल रोका गया था. बारिश के कारण पहले दिन के खेल में 17 ओवर कम फेंके गए थे.
ऋषभ पंत ने जड़ा शतक
एजबेस्टन टेस्ट के पहले दो सेशन इंग्लैंड के नाम रहे थे. भारत ने एक समय सिर्फ 98 रनों पर अपने पांच विकेट गंवा दिए थे. इसके बाद ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने छठे विकेट के लिए 222 रनों की साझेदारी करके भारत को संकट से उबार दिया. पंत ने 146 रन बनाए. पहले दिन स्टम्प्स के समय रविंद्र जडेजा 83 और मोहम्मद शमी 00 पर नाबाद लौटे.
पहले दिन ऐसा रहा था खेल
पहले दिन इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. उनका यह फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने भारत के 98 रन तक पहुंचते-पहुंचते ही 5 विकेट चटका दिए. यहां से ऋषभ पंत और रविंद्र जडेजा ने 222 रन की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को मुश्किल परिस्थिति से निकाला. पंत ने 111 गेंद पर 146 रन की पारी खेली. वहीं जडेजा पहले दिन का खेल खत्म होने पर 83 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे. पहले दिन भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 338 रन बनाए.
बर्मिंघम टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म
भारत और इंग्लैंड के बीच बर्मिंघम में टेस्ट मैच खेला जा रहा है. इंग्लैंड ने मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 5 विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए. इंग्लैंड टीम इंडिया से अभी 332 रन पीछे है. भारत ने पहली पारी में ऑल आउट होने तक 416 रन बनाए थे. टीम इंडिया के लिए रविंद्र जडेजा और ऋषभ पंत ने शतक जड़े. जबकि गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने कमाल दिखाया.
इंग्लैंड vs भारत, दूसरा दिन: इंग्लैंड (पहली पारी) - 84/5 रन (26.6 ओवर)
इंग्लैंड vs भारत, दूसरा दिन: इंग्लैंड (पहली पारी) - 84/5 रन (26.5 ओवर)
इंग्लैंड vs भारत, दूसरा दिन: इंग्लैंड (पहली पारी) - 83/5 रन (26.4 ओवर)
इंग्लैंड vs भारत, दूसरा दिन: इंग्लैंड (पहली पारी) - 83/5 रन (26.3 ओवर)
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)