England Playing Eleven: भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच एजबेस्टन टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम की प्लेइंग इलेवन (England Playing Eleven) में युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. एक और जहां इस टीम में एंडरसन और ब्रॉड जैसे दिग्गज तेज गेंदबाज हैं तो मैथ्यू पॉट्स जैसे युवा फास्ट बॉलर भी शामिल हैं. बल्लेबाजी में भी जो रूट, बेयरस्टो और स्टोक्स जैसे बड़े और अनुभवी खिलाड़ियों के साथ-साथ जैक क्रॉली और ऑली पॉप जैसे यंगस्टर्स शामिल किए गए हैं. हम यहां इंग्लैंड की इस प्लेइंग इलेवन में शामिल खिलाड़ियों का पूरा लेखा-जोखा पेश कर रहे हैं...
1. एलेक्स लीज: इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज एलेक्स लीस ने अब तक महज 6 टेस्ट मैच खेले हैं. 24.58 की बल्लेबाजी औसत के साथ इन्होंने अब तक 295 रन बनाए हैं. यह केवल एक बार फिफ्टी जड़ पाए हैं.
2. जैक क्रॉली: इस ओपनिंग बल्लेबाज के नाम 24 टेस्ट मैचों में 26.68 की बल्लेबाजी औसत से 1174 रन दर्ज हैं. जैक ने अब तक 2 शतक और 5 अर्धशतक बनाए हैं.
3. जो रूट: क्रिकेट के दिग्गजों में अपना नाम शामिल करा चुके जो रूट अब तक 120 टेस्ट मैचों में 10,285 रन बना चुके हैं. इस दौरान इनका बल्लेबाजी औसत 50.17 रहा है. वह 27 शतक और 54 अर्धशतक जड़ चुके हैं.
4. ऑली पॉप: इस मध्य क्रम के बल्लेबाज ने अब तक 26 टेस्ट मैचों में 30.92 की बल्लेबाजी औसत से 1299 रन बनाए हैं. इनके नाम 2 शतक और 7 अर्धशतक शामिल हैं.
5. जॉनी बेयरस्टो: विकेटकीपर बल्लेबाज बेयरस्टो 86 टेस्ट मैचों में 5195 रन बना चुके हैं. इनका बल्लेबाजी औसत 36.07 का रहा है. बेयरस्टो 10 शतक और 23 अर्धशतक जमा चुके हैं.
6. बेन स्टोक्स: इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स 82 मैचों में 36.24 की बल्लेबाजी औसत से 5255 रन बना चुके हैं. इसके साथ ही वह 177 विकेट भी ले चुके हैं.
7. सैम बिलिंग्स: इंग्लैंड के इस विकेटकीपर ने अब तक महज 2 टेस्ट खेले हैं. 15 की बल्लेबाजी औसत से वह महज 30 रन बना पाए हैं. विकेट के पीछे इन्होंने 6 शिकार किए हैं.
8. जेम्स एंडरसन: इंग्लैंड का यह दिग्गज तेज गेंदबाज अब तक 171 टेस्ट में 651 विकेट चटका चुका है. एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं.
9. स्टुअर्ट ब्रॉड: इस इंग्लिश तेज गेंदबाज के नाम 155 टेस्ट मैचों में 549 विकेट दर्ज है. यह इंग्लैंड के लिए दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं
10. मैथ्यू पॉट्स: इंग्लैंड के इस युवा तेज गेंदबाज ने हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में डेब्यू किया है. इन्होंने 3 टेस्ट मैच में 14 विकेट हासिल किए थे.
11. जैक लीच: इंग्लैंड की टीम में शामिल एकमात्र स्पिनर जैक लीच 25 मैचों में 92 विकेट चटका चुके हैं. पिछले टेस्ट में उन्होंने न्यूजीलैंड के 10 बल्लेबाजों को अकेले पवेलियन भेज दिया था.
यह भी पढ़ें..
IND vs ENG 5th Test: क्या आखिरी बार आमने-सामने होंगे कोहली और एंडरसन? जहीर खान ने दिया ये जवाब