IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत
IND vs ENG, 5th Test, Edgbaston Stadium: टेस्ट क्रिकेट में पहली बार इंग्लैंड ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया है.
![IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत IND vs ENG, 5th Test: England won the match by 7 wickets against India at Edgbaston Stadium IND vs ENG 5th Test: एजबेस्टन में इंग्लैंड ने रचा इतिहास, रूट-बेयरस्टो ने दिलाई ऐतिहासिक जीत](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/07/05/1e86a0950b269968f76b6a19ef0cd3bd1657019316_original.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
England vs India 5th Test: भारत के खिलाफ बर्मिंघम के एजबेस्टन में इंग्लैंड ने इतिहास रच दिया. इंग्लैंड ने इस टेस्ट में टीम इंडिया को सात विकेट से हरा दिया. इसके साथ ही पांच मैचों की सीरीज 2-2 पर ड्रॉ हो गई.
भारत ने इंग्लैंड को 378 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसे मेज़बान टीम ने सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. इंग्लैंड के लिए दूसरी पारी में जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने कमाल कर दिया. रूट ने 142 और बेयरस्टो ने 114 रनों की नाबाद मैच विनिंग पारी खेली. दोनों ने चौथे विकेट के लिए 269 रनों की साझेदारी की.
पहली बार इंग्लैंड ने इतने बड़े लक्ष्य का पीछा किया
टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड ने अपना सबसे बड़ा रन चेज़ किया है. इससे पहले कभी भी इंग्लैंड ने टेस्ट में 360 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा नहीं किया था. वहीं पहली बार भारत के खिलाफ किसी टीम ने 340 रनों से ज्यादा के लक्ष्य का पीछा किया था.
पांचवें दिन शुरुआती सत्र में इंग्लैंड ने 259/3 से आगे खेलना शुरू किया. रूट और बेयरस्टो ने चौथे दिन जहां खेलना छोड़ा था, वहीं से आज भी विस्फोटक अंदाज में खेलना जारी रखा. दोनों ने भारतीय तेज गेंदबाजों पर जमकर प्रहार किया और चौके और छक्के लगाते चले गए.
इस बीच, रूट ने 136 गेंदों में और बेयरस्टो ने 137 गेंदों में अपना शतक पूरा कर भारत को मैच में पूरी तरह से पीछे कर दिया. दोनों ने अंत तक 316 गेंदों में 269 रनों की अटूट साझेदारी कर इंग्लैंड को ऐतिहासिक रन चेज करने में मदद की और सात विकेट से जीतने के साथ ही पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की.
ये भी पढ़ें...
पाकिस्तान में बुलेटप्रूफ गाड़ी में चलते हैं PCB अध्यक्ष रमीज़ राजा, जानिए क्या है वजह
IND Vs ENG: टीम इंडिया पर भारी पड़ सकते हैं ऋषभ पंत के दो फैसले, जानिए कहां हुई है बड़ी चूक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)